Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इस महाउपाय के बाद पराई औरत की ओर नहीं देंखेगे आपके पति

फैमिली गुरु: इस महाउपाय के बाद पराई औरत की ओर नहीं देंखेगे आपके पति

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे उपाय बताए हैं जिनकी मदद से पति पत्नी के बीच के क्लेश दूर होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि आपको क्या करना है जिससे आपके पति किसी और महिला की ओर न देखें.

Advertisement
family guru: this jai madaan tip will let you husband stay away from other women
  • May 30, 2018 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी दांपत्य जीवन की सारी परेशानियां दूर होंगी. जय मदान ने बताया कि अगर आपको लगता है की पति आपको छोड़कर किसी दूसरी औरत को प्यार करने लगेंगे तो इसके लिए आपको किस खास उपाय को अपनाने की जरूरत है.

पहला महाउपाय
आज पति पत्नी के पांच महाउपाय बताने का वक्त आ गया है. क्या पति का प्यार नहीं मिलता? किसी भी शुक्रवार की रात सोने से पहले तीन इलायची ईष्टदेव समेत श्रीकृष्ण को याद कर अपने शरीर से छुआने के बाद कहीं छिपा दे. छिपाने के लिए अपनी साड़ी के पल्लू या दुपट्टे के एक कोने में बांध ले या फिर रूमाल में बांधकर अपने पास रख ले. अगले रोज शनिवार को उसी इलायची को पीसकर खाने की किसी चीज में मिलाकर पति को खिला दें. ऐसा तीन शुक्रवार तक करने के बाद अच्छे नतीजे आने लगेंगे. पति का प्यार बढ़ना शुरु हो जाएगा.

दूसरा महाउपाय
अब आज का दूसरा महाउपाय जान लेते हैं. क्या पति बार बार छोड़ने की धमकी दे रहे हैं. अगर पति बार-बार छोड़ देने की धमकी दे, या वह अपनी पत्नी को नजरंदाज कर रहे हैं तो तिलक का उपाय कीजिए. इसके लिए नारियल, धतुरे के बीज को कपूर के साथ पीस लें. उसमें शहद मिलाकर रोज बिंदी के तौर पर लगाकर पति के सामने जाएं. कुछ दिनों में ही इसका असर इस तरह होगा कि पति दोबारा कभी नहीं कहेगा कि वो उसे छोड़ देगा और कहीं और अफेयर करने लगेंगे.

तीसरा महाउपाय
अब आज का तीसरा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या आपको लगता है की पति आपको छोड़कर किसी दूसरी औरत को प्यार करने लगेंगे. मंगलवार की शाम एक लकड़ी की चौकी या पाटे पर एक लाल कपड़ा बिछाकर हनुमान जी का विग्रह या चित्र स्थापित करें. सुगन्धित चमेली के तेल का दीपक और गुग्गुल की धूप जलाएं. हनुमान जी के विग्रह को सिंदूर का चोला चढ़ाएं.

कुछ बूंदे चमेली के तेल की चढ़ाएं और सिंदूर की बिंदी लगायें. उनके सामने ही एक सफ़ेद हकीक पत्थर पर हनुमान जी के दायें पैर से लिए सिंदूर से पति का एक हक़ीक पर अपना नाम लिखें और बाएं पैर के सिंदूर से एक हक़ीक पत्थर पर सौतन का नाम लिखें. फिर एक मंत्र बताने जा रही हूं उसका 51 माला जाप करें. और आक की लकड़ी पर घी गुग्गुल तिल से 108 आहुति दें.मंत्र नोट कीजिए- “ॐ अंजनी पुत्र पवनसुत हनुमान वीर वैताल साथ लावे मेरी सौत(अमुख) से पति छुडावे,उच्चाटन करे करावे मुझे वेग पति मिले. मेरा कारज सिद्ध न करे तो राजा राम की दुहाई.”अब जिस पत्थर पर सौतन का नाम लिखा हो उसे सुनसान में गाड दें.अपने और पति और अपने नाम वाले हकीक सियार सिँगी के साथ डिब्बे मे डाल कर सुरक्षित रख लें. कुछ ही दिनों में पति आपके पास वापस लौट आएंगे.

चौथा महाउपाय
अब पति पत्नी का चौथा महाउपाय जानते हैं. क्या पति आपके कंट्रोल में नहीं हैं? शनिवार की आधी रात को पति का 21 बार नाम लेकर लौंग पर फूंक मारें और फिर उसे आग के हवाले कर दें. इस प्रयोग को लगातर सात बार- सात दिनों तक करने के बाद हैरान करने वाले नतीजे मिलते हैं. आठवें दिन के इस उपाय को आजमाते ही पति का प्यार आपके लिए बढ़ने लगेगा.

पांचवा महाउपाय
अब आज का पांचवा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या कोई दूसरी औरत आपके पति पर डोरे डाल रही है? हर रविवार को अपने सोने के कमरे में गूगल की धूनी जलाकर पति को अपने प्रति को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती हैं. ये बहुत आसान लेकिन असरदार प्रयोग है.

फैमिली गुरु: फल और सब्जियों में छुपे हैं आपकी खूबसूरती के राज

फैमिली गुरु: जीवन के सारे कष्ट दूर करेंगे जय मदान के ये महाउपाय

Tags

Advertisement