इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुुरु में जय मदान ने बताया कि किस दिशा में सोने से आपको न सिर्फ अच्छी नींद आएगी बल्कि आपसे सेहतमंद रहेंगे. जय मदान ने बताया कि उत्तर दिशा में सिर रखकर न सोएं क्योंकि इस दिशा में शव को रखा जाता है. ऐसे में आपको बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली. अगर आपको सही से नींद नहीं आ रही तो कहीं ना कहीं आपके सोने की दिशा गड़बड़ है. हर दिशा कुछ कहती है. ऐसे में सही दिशा में लेटकर आप चैन की नींद सो सकते हैं. आपको किस दिशा में सोना है और क्यों सोना है. इसको लेकर इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने एस्ट्रोलॉजी के हिसाब से पूरी जानकारी दी है.
फैमिली गुरु: जानिए बजरंगबली के किस रुप की पूजा करने से मिलेगा कैसा लाभ
फैमिली गुरु: परेशानियां नहीं छोड़ रही हैं पीछा तो ये 5 महाउपाय आएंगे आपके काम