फैमिली गुरु: भूलकर भी उत्तर दिशा में सिर करके न सोएं, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुुरु में जय मदान ने बताया कि किस दिशा में सोने से आपको न सिर्फ अच्छी नींद आएगी बल्कि आपसे सेहतमंद रहेंगे. जय मदान ने बताया कि उत्तर दिशा में सिर रखकर न सोएं क्योंकि इस दिशा में शव को रखा जाता है. ऐसे में आपको बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
फैमिली गुरु: भूलकर भी उत्तर दिशा में सिर करके न सोएं, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

Aanchal Pandey

  • January 24, 2018 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अगर आपको सही से नींद नहीं आ रही तो कहीं ना कहीं आपके सोने की दिशा गड़बड़ है. हर दिशा कुछ कहती है. ऐसे में सही दिशा में लेटकर आप चैन की नींद सो सकते हैं. आपको किस दिशा में सोना है और क्यों सोना है. इसको लेकर इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने एस्ट्रोलॉजी के हिसाब से पूरी जानकारी दी है.

  1. उत्तर में सिर- उत्तर दिशा में सिर करके सोना ठीक नहीं है. सोते समय किसी को भी अपने सिर को उत्तर में नहीं रखना चाहिए. केवल एक मृत शरीर का सिर उत्तर दिशा में रखा जाता है. अगर कोई इस स्थिति में सोता है तो वह बड़ी बीमारी का सामना कर रहा है और कई अच्छी चीजों से महरुम होकर सो रहा है.
  2. दक्षिण में सिर– इस दिशा में सिर करके सोना सबसे अच्छा है. दक्षिण दिशा की ओर सिर के साथ सोना- धन, खुशी और समृद्धि को बढ़ाता है.  दक्षिण दिशा में सिर करके सोने से नींद की क्वालिटी भी अच्छी होती है
  3. पूर्व में सिर– पूर्व दिशा में सिर करके सोना यादाश्त, एकाग्रता, अच्छी सेहत और ज्ञान की तरफ झुकाव की वजह बनता है. स्टूडेंट की यादाश्त बढती है. मस्तिष्क की शक्ति बढ़ती है. इसलिए एकाग्रता बढ़ाने के लिए पूर्व दिशा में अपना सिर करके सोना चाहिए.
  4. पश्चिम में सिर– पश्चिम दिशा में सिर करके सोना भी सही रहता है क्योंकि ये नाम, प्रसिद्धि, साख और समृद्धि को बढ़ाता है.
  5. दक्षिण-पश्चिम में सिर– दक्षिण-पश्चिम में पॉजिटिव एनर्जी मानी गई है इसलिए इस दिशा में सोना भी अच्छा माना जाता है.

फैमिली गुरु: जानिए बजरंगबली के किस रुप की पूजा करने से मिलेगा कैसा लाभ

फैमिली गुरु: परेशानियां नहीं छोड़ रही हैं पीछा तो ये 5 महाउपाय आएंगे आपके काम

 

Tags

Advertisement