Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानिए आखिर क्यों अधूरी है भगवान जगन्नाथ की मूर्ति

फैमिली गुरु: जानिए आखिर क्यों अधूरी है भगवान जगन्नाथ की मूर्ति

फैमिली गुरु में जय मदान ने आज ओडिशा के पूरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आखिर भगवान जग्गनाथ की मूर्ति की अधूरी मूर्ति के पीछे क्या कहानी है.

Advertisement
jagannath puri
  • July 14, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ये तो आप जानते हैं की जगन्नाथ  पुरी भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है. ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ का मंदिर श्री कृष्ण भक्तों की आस्था का केंद्र है और ये वास्तुकला का भी गजब का नामूना है. इसकी बनावट के कुछ राज तो आज भी राज ही हैं जिनका रहस्य बड़े बडे इंजीनियर नहीं सुलझा पाए हैं. अब जानिए आखिर इस मंदिर में स्थापित भगवान जगन्नाथ की मूर्ति क्यों अधूरी है . इसके पीछे का क्या रहस्य है.

मान्यता है की भगवान जगत के स्वामी जगन्नाथ भगवान श्री विष्णु की इंद्रनील या कहें नीलमणि से बनी मूर्ति एक पेड़ के नीचे मिली थी. मूर्ति की भव्यता को देखकर धर्म ने इसे पृथ्वी के नीचे छुपा दिया. मान्यता है कि मालवा नरेश इंद्रद्युम्न जो कि भगवान विष्णु के बड़े भक्त थे उन्हें खुद श्री हरि ने सपने में दर्शन दिये और कहा कि पुरी के समुद्र तट पर तुम्हें एक लकड़ी का लठ्ठा मिलेगा उस से मूर्ति का निर्माण कराओ. राजा जब तट पर पंहुचे तो उन्हें लकड़ी का लट्ठा मिल गया. अब उनके सामने ये सवाल था कि मूर्ति किनसे बनवाये. कहा जाता है कि भगवान विष्णु खुद श्री विश्वकर्मा के साथ एक  मूर्ति बनाने वाले बनकर आए थे.

उन्होंनें कहा कि वे एक महीने के अंदर मूर्तियों को बना देंगे. लेकिन  उस कारीगर रूप में आये बूढे ने राजा के सामने एक शर्त रखी कि वो ये काम बंद कमरे में ही करेगा और अगर कमरा खुला तो वो काम बीच में ही छोड़कर चला जाएगा. राजा ने उसकी शर्त मान ली और कमरा बाहर से बंद करवा दिया. लेकिन काम देखने के लिए राजा कमरे के आसपास घुमने जरुर आते थे. महीने का आखिरी दिन था, कमरे से भी कई दिन से कोई आवाज़ नहीं आ रही थी, तो राजा से रहा ना गया और अंदर झांककर देखने लगे और दरवाजा खुलते ही वो कारीगर अधूरी मूर्तियों को छोड़ कर गायब हो गया.

वास्तव में वह बूढा विश्वकर्मा जी थे, जो भगवान विष्णु  के कहने पर जगन्नाथ मंदिर में कृष्णा, बलराम और सुभद्रा की मूर्तियाँ बनाने धरती पर आये थे. राजा को अपने किए पर बहुत पछतावा हुआ. उन्हेंने बहुत माफी मांगी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. तब से ही ये अधूरी मूर्ति जगन्नाथ मंदिर में स्थापित की गई. इसलिए मूर्तियां पूरी नहीं अधूरी हैं.

फैमिली गुरु: गुप्त नवरात्र में अपनाएंगे ये उपाय तो मिलेगा मनचाही दुल्हन

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो शांत होगा पितृ दोष

 

Tags

Advertisement