पहला महाउपाय- आज के पहले महाउपाय की बात करते हैं. क्या पढ़ाई में मन नहीं लगता. ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर से सिंदूर का चोला चढ़ायें तथा मंदिर के ऊपर एक झंडा लाल रंग का लगा दें. झंडे के बीच में सिंदूर से लिखें ‘श्रीराम’. तथा नीचे सिंदूर से लिखें ‘बल बुद्धि विद्या देहु, मोरि हरहु कलेश विकार’. ऐसा करने से पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी.
दूसरा महाउपाय- अब दूसरे महाउपाय की बात कर लेते हैं. क्या आप शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं ? इसके समाधान के लिए शुक्रवार की रात्रि 1-1/4 किलो काले चने लोहे की नयी बाल्टी में डाल दें. करें. शनिवार की सुबह पानी वाली बाल्टी में अपनी छाया देखें. पानी घर के बाहर पीपल के पेड़ पर डालें. चनें बहुत शुद्ध पानी में, 1 मुट्ठी ‘ऊँ सूर्य पुत्राय नम:’ कहकर प्रवाहित करें. जब तक चने समाप्त न हो यह प्रयोग जारी रखें. बाल्टी किसी शनि के दान मागने वाले का 1-1/4 किलो सरसों के तेल डालकर, कुछ सिक्के डालकर दान करें.
तीसरा महाउपाय- क्या आप भी किसी भी अनहोनी को टालना चाहते हैं. तो ऐसे में रोज इस चौपाई का हनुमानजी के सामने बैठ कर कम से कम एक माला जाप करें.“नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट। लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहि बाट।।”
चौथा महाउपाय- कई बार लोग अपने बच्चे की पढ़ाई लिखाई को लेकर परेशान रहते हैं. अगर आपका भी बच्चा पढ़ाई में अच्छा नहीं है और आपको उसके भविष्य की चिंता सताती है तो शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाईयां तथा दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और शिक्षा के लिए कामना करें। पीछे मुड़कर न देखें, सीधे अपने घर आ जाएं. इस प्रकार बिना क्रम टूटे तीन बृहस्पतिवार करें.यह उपाय माता-पिता भी अपने बच्चे के लिये कर सकते हैं.
पांचवा महाउपाय- अब आखिरी महाउपाय की बात करते हैं. क्या आपको लगता है कि आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा. इसके समाधान के लिए प्रतिदिन कम से कम एक रूपया जनकल्याण के लिए खर्च करें. आप एक गुल्लक बनालें जिसमें रोज का कम से कम एक रूपया डाल दें, महीने के आखिर में इस गुल्लक से पैसे निकाल कर किसी जरूरतमंद को दान कर दें।सौभाग्य आपके कदम चूमेगा.
जानिए कौनसा लकी नंबर बदल सकता है आपकी किस्मत?
आज हम आपको वो लकी नंबर बताएंगे जिसे मोबाइल में रखने से आपका किस्मत पूरे 360 डिग्री का टर्न लेगी. वो रिंगटोन भी जानेंगे जो खुशखबरी लाती है.
आपकी गाड़ी का नंबर हो, मोबाइल का नंबर या फिर बैंक अकाउंट का नंबर. अगर आप अंक ज्योतिष के आधार पर अपने लकी नंबर के हिसाब से चुनें तो निश्चय ही आपकी किस्मत का ताला खुल सकता है। जानिए किस मूलांक वालों के लिए कौन सा नंबर है लकी और कौन अनलकी है-
किस राशि वालों को रखनी चाहिए कैसी रिंगटोन
अगर आपकी राशि मेष है तो आप समय-समय पर रिंगटोन बदलते रहें.आपकी रिंगटोन में स्पीड होनी चाहिए.
वृषक राशि वाले लोग गैजेट्स के मामले में काफी अलर्ट रहते हैं. इसलिए अगर आपकी राशि वृषक है तो अपनी पसंद के हिसाब से रिंगटोन रखिए.अगर आप बहुत टशन में रहते हैं तो रिंगटोन भी वैसी ही होनी चाहिए.
मिथुन राशि वालों को भीड़ का हिस्सा बनना पसंद नहीं है. इसलिए मिथुन राशि वालों को सिंगल टोन वाली रिंगटोन रखनी चाहिए.
कर्क राशि वाले भगवान का पाठ या कोई धार्मिक रिंगटोन रखना पसंद करते हैं. इसलिए अगर आपकी राशि भी कर्क है तो आप कोई ऐसी रिंगटोन रख सकते हैं जो जिसकी धुन मन को शांति दें.
सिंह राशि वालों को अपनी राशि की खूबियों के मुताबिक तेज आवाज़ वाली रिंगटोन रख सकते हैं.
कन्या राशि वाले क्रिएटिव होते हैं आप डांस करने वाली कोई अच्छी रिंगटोन रख सकते हैं… आपको फोन आने पर डांस करना शुरू नहीं कर देना है बस इंजाय करना है. कुछ ऐसी
मिथुन राशि की तरह तुला राशि वालों को भी तेज़ आवाज़ या धमू धड़ाका पसंद आता है.इसलिए अगर आपकी राशि मिथुन है तो आप इस तरह की रिंगटोन लगा सकते हैं.
वृश्चिक राशि वाले लोग व्यवहार में काफी चूज़ी होते हैं. इसलिए अगर आपकी राशि वृश्विक है तो आप बिलकुल अलग तरह की रिंगटोन लगा सकते हैं.
धनु राशि वाले शांत स्वभाव के होते हैं. इन्हें लाइट म्यूजिक वाली रिंगटोन पसंद आती है.
मकर राशि वालों को कुछ ऐसी रिंगटोन लगनी चाहिए.जो मार्केट में एकदम नई लांच हुई हो.
कुंभ राशि के लोगों को पुरानी चीज़ों से जुड़े रहना बेहद पसंद है. इसलिए कुंभ राशि वाले पुराने गाने या कोई सिंपल सी रिंगटोन लगाना पसंद करते हैं.
मीन राशि के लोग बड़े मूडी होते हैं.ये अपने फोन को साइलेंट या वाईब्रेंशन पर रखना पसंद करते हैं.लेकिन अगर चाहे तो क्लासिक रिंगटोन रख सकते हैं.
फैमिली गुरु: पढ़ाई में नहीं लगता मन तो इस दिन कुत्ते को पिलाएं कच्चा दूध
फैमिली गुरु: मां लक्ष्मी को करना है खुश तो लाल वस्त्र में नारियल लपेट कर कलश पर रखें
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…