फैमिली गुरु: जानिए हर अनहोनी से पहले आपको कैसे अलर्ट करते हैं जानवर

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि जानवरों को होने वाली अनहोनी का पहले से आभास हो जाता है. ऐसे में उनके द्वारा दिए जा रहे संकेतों को समझकर इस अनहोनी से बचा जा सकता है .

Advertisement
फैमिली गुरु: जानिए हर अनहोनी से पहले आपको कैसे अलर्ट करते हैं जानवर

Aanchal Pandey

  • April 2, 2018 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. ये तो आपको भी मालूम है कि जानवरों को किसी भी अनहोनी की आहट पहले ही मिल जाती है. कभी ये अच्छे संकेत देते हैं कभी बुरे, अब सवाल उठता है आपको कैसे पता चलेगा. ऐसे में जान लीजिए ये संकेत

कौवा की आवाज

अगर कभी सुबह सुबह आपके घर के छज्जे पर कऊवा बोलता है और आपके भागने पैर भी नहीं भागता तो समझे जाना की कोई दूर का रिस्तेदार आपके घर मैं आने वाला हैं.

गिद्दड़ की आवाज

अगर कभी आप शाम के समय गिद्दड़ की रोने की आवाज सुनते हैं तो इसका संकेत हैं आपके परिवार मैं किसी के साथ अनहोनी होने वाली है. अगर ऐसा 3 दिन तक लगतार हो तो अनहोनी होना संभव हैं.

कुत्ते की आवाज

आपके घर मैं और जानवर हो यह न हो कुत्ता जरूर होता हैं आपको पता हैं कुत्ते की रोने से क्या होता हैं अगर रात मैं आपका कुत्ता रोता हैं तो समझ जाना जी आपके घर मैं कोई गलत चीज़ का वास हैं कोई निगेटिव एनर्जी है.

बैल की आवाज

अगर आपको बैल की आवाज सुनाई देती हैं और वह बार बार आवाज करता हैं तो समझ जाना चाहिए की खेती में कुछ गलत हो सकता है.

कबूतर की आवाज

आप हमेशा कबूतर की गुटरगूँ की आवाज सुनते होंगे कबूतर को वैसे शुभ नहीं मन जाता हैं मगर इसकी आवाज हमें यह संकेत करती हैं की आपको किसी का सन्देश आने वाला हैं यह अगर परिवार का कोई कही खो गया हैं तो उसके मिलने की उम्मीद हैं

उल्लू की आवाज

वैसे तो उल्लू माँ लक्ष्मि जी की सवारी हैं मगर उल्लू की आवाज को शुभ नहीं मन जाता हैं अगर ये शाम मैं आकर आवाज करे तो घर मैं कोई बीमारी आने वाली है. पैसे की तंगी भी हो सकती है.

कोयल की आवाज

कोयल नाम सुनकर ही कितना अच्छा लगता हैं कहते हैं कोयल की आवाज सबसे मीठी होती हैं मगर आपको पता है की कोयल की आवाज से क्या संकेत मिलता हैं अगर आपके घर के आसपस कोयल बोलती हैं तो समझ जाना कोई आपका अपना आपके साथ बहुत बड़ा धोखा हो सकता है.

मेंढक की आवाज

अपने बरसात के मौसम मैं हमेशा मेंढक की आवाज सुनी होगी क्या आपको पता हैं की मेंढक की आवाज हमारे लिए क्या संकेत देती हैं अगर आपको मेंढक की आवाज सुनाई दे तो समझ जाना की खेतों में बारिश से नुकसान हो सकता है. इसलिए सभी किसान सावधान हो जाएं.

गिलहरी की आवाज

गिलहरी तो आपको हर जगह देखती हैं मगर आपको पता हैं अगर अपने गिलहरी की आवाज सुन ली तो आपको जमीन की परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं यानि आपको जमीन से लेकर किसी के साथ विवाद होने वाला हैं.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो लौट आएगी घर की खोई हुई बरकत

फैमिली गुरु: घर में आई ऐसे गुणों वाली लड़की तो बरसेगा धन और होगी बरकत

 

 

Tags

Advertisement