जय मदान ने फैमिली गुरु में बताया कि वास्तुशास्त्र के अनुसार आपको अपने घर को किस तरह रखना है कि आपका धन आपके पास टिका रहे. साथ ही उन्होंने फालतू खर्च रोकने के भी उपाय बताए हैं.
नई दिल्ली. पहली तारीख है तो जय मदान ने आपको ऐसा वास्तु भी बताया है जिससे आपके घर में पैसा बचेगा. सैलरी महीना खत्म से पहले खत्म नहीं होगी. उन्होंने बताया कि धन में वृद्धि और बचत के लिए तिजोरी या जहां आप धन रखते हों उसे घर दक्षिण की दिवार से सटा कर इस प्रकार रखें कि, इसका मुंह उत्तर दिशा की ओर रहे. तिजोरी घर के दक्षिण पश्चिम हिस्से में रखना अच्छा रहता है. लेकिन इस हिस्से में कोई गड्डा या खिड़की नही होनी चाहिए.
फैमिली गुरु: अपनाएं ये महाउपाय तो शादीशुदा जिंदगी में आएगा सुधार
फैमिली गुरु: पैसों के नुकसान से हैं परेशान तो जरूर करें ये महाउपाय