Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु : इन 5 महाउपायों से होगी जल्द ही बेटी की शादी, मिलेगा संतान सुख

फैमिली गुरु : इन 5 महाउपायों से होगी जल्द ही बेटी की शादी, मिलेगा संतान सुख

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. इन महाउपाय के प्रयोग से शादी में पड़ रहे सभी प्रकार के विघ्न दूर हो जाएंगे, अगर बेटी की शादी ना होने से परेशान से तो उसके लिए भी एक अचुक उपाय बताया गया है. साथ संतान होने के भी उपाय के बारे में बताया है

Advertisement
These tips will soon be married to your daughter
  • September 6, 2018 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.  इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में बेटी के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय के बारे में बताया है, साथ संतान होने के भी उपाय के बारे में बताया है, वहीं बेटी के विवाह के लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से बेटी का विवाह जल्द होगा.

पहला महाउपाय- आपकी बेटी की शादी हो जाएगी. शादी में रुकावट आ रही है ? लड़की की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें ! भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें ! विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती जांयगी.

दूसरा महाउपाय- परेशान हैं संतान होगी या नहीं ? पुरुष और स्त्री के दाहिने हाथ मे साफ़ मिट्टी रख कर उसके अन्दर थोडा दही और पिसी शुद्ध हल्दी रखनी चाहिये,यह काम रात को सोने से पहले करना चाहिये,

तीसरा महाउपाय- आज के तीसरे महाउपाय का वक्त हो गया है. दिमाग से चिन्ता नहीं जाती ? जैसे ही टेंसन हो एक लोटे में या जग में पानी लेकर उसके अन्दर चार लालमिर्च के बीज डालकर अपने ऊपर सात बार उबारा (उसारा) करने के बाद घर के बाहर सडक पर फ़ेंक दीजिये,फ़ौरन आराम मिल जायेगा.

चौथा महाउपाय- रोग से छुट कारा पाना चाहते हैं? यदि बीमारी का पता नहीं चल पा रहा हो और व्यक्ति स्वस्थ भी नहीं हो पा रहा हो, तो सात प्रकार के अनाज एक-एक मुट्ठी लेकर पानी में उबाल कर छान लें. छने व उबले अनाज (बाकले) में एक तोला सिंदूर की पुड़िया और ५० ग्राम तिल का तेल डाल कर कीकर (देसी बबूल) की जड़ में डालें या किसी भी रविवार को दोपहर 12 बजे भैरव स्थल पर चढ़ा दें.

पांचवा महाउपाय- शादी में विघ्न पडने का डर है? शादी वाले दिन से एक दिन पहले एक ईंट के ऊपर कोयले से “बाधायें” लिखकर ईंट को उल्टा करके किसी सुरक्षित स्थान पर रख दीजिये,और शादी के बाद उस ईंट को उठाकर किसी पानी वाले स्थान पर डाल कर ऊपर से कुछ खाने का सामान डाल दीजिये,शादी विवाह के समय में बाधायें नहीं आयेंगी

फैमिली गुरु : नाक बताएगा कैसा है सामने वाले का व्यवहार, शकुन-अपशकुन का भी चलेगा पता

फैमिली गुरु: दही शब्द बोलना होता है शुभ, लक्ष्मी प्राप्ति के लिए दही वाला अचूक उपाय

Tags

Advertisement