नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कहा कि आज दरिद्रता से धनवान बनाने वाली बात हो रही है तो क्यों ना आपको दरिद्रता नाशक साधना के बारे में बताया जाए. ये साधना अगर आपने ठीक से कर ली तो मां लक्ष्मी की कृपा जरुर मिलेगी और आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.
सुबह जल्दी उठकर आपको स्नान करके सफ़ेद वस्त्र धारण करने हैं. सफेद ही आसन लगाएँ और उसपर उत्तर की ओर मुख करके बैठ जाएं. अब अपने सामने ज़मीन पर सफ़ेद वस्त्र बिछायें और उस पर, अक्षत से माँ महालक्ष्मी का बीज मंत्र “ह्रीं” लिखें . उस पर कितनी मुखी भी एक रुद्राक्ष स्थापित करे, गुरु तथा गणेश पूजन करें. अब रुद्राक्ष का भी सामान्य पूजन करें तथा इस मंत्र को पढ़ते जाएँ और अक्षत चढ़ाते जाएँ, मित्रों, कम से कम ऐसा 21 बार करें .
देवी आवाहन मंत्र लिखिए. बहुत आराम से बोलूंगी ताकि आपको परेशानी ना हो. ॐ “ह्रीं श्रीं ह्रीं” महालक्ष्मै इहागच्छ मम सकल दारिद्रय नाशय नाशय “ह्रीं श्रीं ह्रीं” ॐ . मंत्र जपने के बाद रुद्राक्ष का सामान्य पूजन कर मिठाई का भोग लगाएं. इस समय तिल के तेल का ही दीपक जलाएं. अब आपको करना ये है, कि बिना किसी माला के गोपनीय मंत्र का लगातार 2 घंटे तक जपना है. लेकिन जप करते समय लगातार अक्षत रुद्राक्ष पर अर्पण करते रहें .
इस साधना के बाद जो भी भोग आपने लगाया है, उसे स्वयं खा ले और किसी को ना दें. इसके बाद रुद्राक्ष को स्नान कराकर लाल धागे में पिरो लें और अपने गले में धारण कर लीजिए. जितने अक्षत जो पूजन या मन्त्र जप के समय आपने चढ़ाया था उसे उसी वस्त्र में बांध कर कुछ दक्षिणा के साथ किसी देवी मंदिर में रख आये तथा अपनी दरिद्रता नाश की प्रार्थना भी करें. आप देखेंगे मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी और आपकी दरिद्रता दूर करेंगी.
फैमिली गुरु: इस तरह करें भगवान विष्णु और बाल गोपाल की पूजा तो आएगी कृपा
फैमिली गुरु: गणपति जी से जुड़े महाउपाय दूर करेंगे घर का वास्तुदोष
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…