Advertisement

फैमिली गुरु: दरिद्रता दूर कर आपको धनवान बनाएगी ये साधना

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसी साधना बताई है जिससे आपके घर की दरिद्रता दूर होगी और आप धनवान बनेंगे. उन्होंने बताया कि ये साधना अगर आपने ठीक से कर ली तो मां लक्ष्मी की कृपा जरुर मिलेगी.

Advertisement
family guru: these tips will make you rich jai madaan
  • May 18, 2018 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कहा कि आज दरिद्रता से धनवान बनाने वाली बात हो रही है तो क्यों ना आपको दरिद्रता नाशक साधना के बारे में बताया जाए. ये साधना अगर आपने ठीक से कर ली तो मां लक्ष्मी की कृपा जरुर मिलेगी और आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.

सुबह जल्दी उठकर आपको स्नान करके सफ़ेद वस्त्र धारण करने हैं. सफेद ही आसन लगाएँ और उसपर उत्तर की ओर मुख करके बैठ जाएं. अब अपने सामने ज़मीन पर सफ़ेद वस्त्र बिछायें और उस पर, अक्षत से माँ महालक्ष्मी का बीज मंत्र “ह्रीं” लिखें . उस पर कितनी मुखी भी एक रुद्राक्ष स्थापित करे, गुरु तथा गणेश पूजन करें. अब रुद्राक्ष का भी सामान्य पूजन करें तथा इस मंत्र को पढ़ते जाएँ और अक्षत चढ़ाते जाएँ, मित्रों, कम से कम ऐसा 21 बार करें .

देवी आवाहन मंत्र लिखिए. बहुत आराम से बोलूंगी ताकि आपको परेशानी ना हो. ॐ “ह्रीं श्रीं ह्रीं” महालक्ष्मै इहागच्छ मम सकल दारिद्रय नाशय नाशय “ह्रीं श्रीं ह्रीं” ॐ . मंत्र जपने के बाद रुद्राक्ष का सामान्य पूजन कर मिठाई का भोग लगाएं. इस समय तिल के तेल का ही दीपक जलाएं. अब आपको करना ये है, कि बिना किसी माला के गोपनीय मंत्र का लगातार 2 घंटे तक जपना है. लेकिन जप करते समय लगातार अक्षत रुद्राक्ष पर अर्पण करते रहें .

इस साधना के बाद जो भी भोग आपने लगाया है, उसे स्वयं खा ले और किसी को ना दें. इसके बाद रुद्राक्ष को स्नान कराकर लाल धागे में पिरो लें और अपने गले में धारण कर लीजिए. जितने अक्षत जो पूजन या मन्त्र जप के समय आपने चढ़ाया था उसे उसी वस्त्र में बांध कर कुछ दक्षिणा के साथ किसी देवी मंदिर में रख आये तथा अपनी दरिद्रता नाश की प्रार्थना भी करें. आप देखेंगे मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी और आपकी दरिद्रता दूर करेंगी.

फैमिली गुरु: इस तरह करें भगवान विष्णु और बाल गोपाल की पूजा तो आएगी कृपा

फैमिली गुरु: गणपति जी से जुड़े महाउपाय दूर करेंगे घर का वास्तुदोष

 

Tags

Advertisement