नई दिल्ली. अगर आपका बच्चे के बार- बार नंबर कम आते हैं या वह फेल हो जाता है तो हो सकता है कि इसके पीछे ग्रहों का बड़ा कारण हो. ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि इसके लिए क्या उपाय किए जाएं कि चीजें ठीक हों.
महाउपाय – 1
क्या आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता. बारबार नंबर कम आते हैं या फेल हो जाता है. शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाईयां और दो छोटी इलायची पीपल के पेड़ के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और बच्चे की शिक्षा के लिए कामना करें. पीछे मुड़कर न देखें, सीधे अपने घर आ जाएं. इस तरह तीन बृहस्पतिवार करें.
महाउपाय – 2
अब बच्चे की पढ़ाई और एग्जाम का दूसरा महाउपाय जानते हैं. क्या पढ़ाई में मन नहीं लगता. आपका बच्चा बार बार इस लिए डांट खाता है. मन को केन्द्रित करके पढ़ाई की ओर ध्यान लगाने के लिए रिडिंग टेबल पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर श्री यंत्र स्थापित करें. जब भी पढ़ने बैठे तब श्री यंत्र पर ध्यान केन्द्रित करके ‘ओम भवाय विद्यां देहि देहि ओम नमः’ इस मंत्र का 21 बार जप करें. कुछ ही दिनों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ने लगेगी और जो भी पढ़ेंगे उसे लम्बे समय तक याद रख पाएंगे.
महाउपाय – 3
अब बच्चे के एग्जाम का तीसरा महाउपाय जानते हैं. क्या आपका बच्चा जो पढ़ता है उसमे कंफ्यूज हो जाता है. पढ़ता कुछ है और एग्जाम में कुछ लिख आता है. आपके बच्चों को पूर्व दिशा की ओर मुंह करके पढ़ना चाहिए. कोने में बच्चों को पढ़ने से बचना चाहिए. दीवार की ओर मुंह करके बैठने से स्टूडेंटका टैलेंट कभी सामने नहीं आ पाता. स्टूडेंट के कान भी बालों से नहीं ढकना चाहिए. ऐसा करने से बच्चो का मन पढ़ाई से भटकता है.
महाउपाय – 4
अब बच्चों और एग्जाम का चौथ महाउपाय जान लेते हैं. क्या बच्चों को पढ़ाई में बहुत तेज बनाना चाहते हैं. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में अर्द्धरात्रि के समय रक्त चन्दन से अनार की कलम से “ॐ ह्वीं´´ को भोजपत्र पर लिख कर रोज पूजा करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है. लेकिन ध्यान रहे बच्चे पर कोई प्रेशर नहीं डालना है. ऐसा करने से वो अपने रास्ते से भटक भी सकता है.
महाउपाय – 5
अब आज का पांचवा महाउपाय. क्या बच्चा एग्जाम अच्छा ही करे ऐसा चाहते हैं. मेहनत जरुर करे उस पर कोई दबाव ना डालें लेकिन साथ ही बच्चो को गणेश रुद्राक्ष धारण करा दीजिए.
फैमिली गुरु: शनि ढैया या साढ़ेसाती से हैं परेशान तो करें ये महाउपाय
गुरू मंत्र: जानिए सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार
होली पर पीएम नरेंद्र मोदी को गुलाल और मिठाई भेंट करेंगी वृंदावन की विधवाएं, सुलभ इंटरनेशनल की पहल
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…