इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके घर में न सिर्फ सुख शांति आएगी बल्कि लक्ष्मी का भी आगमन होगा.
नई दिल्ली. हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख शांति आए, धन का लाभ हो. लेकिन अक्सर हमें अहसास होता है कि हमारा भाग्य चमकने की जगह सोया हुआ है जिस कारण हमारी तंगी दूर नहीं हो रही. ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने इन सभी परेशानियों के अचूक उपाय बताए हैं जिससे न सिर्फ आपके घर में सुख ही सुख आएगा बल्कि आपको मानसित तौर पर भी चिंताओं से निजात मिलेगी. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के आज के दिन को लेकर भी जय मदान ने कुछ बातें कीं.
महाउपाय 1
आज के दिन की वजह से हमारे देश में समृदि आई खुशिया आई . सबको बराबर का हक मिला तो आज आपको घर परिवार में सुख समृदि लाने वाले 5 महाउपाय जान लीजिए. आज के पहले महाउपाय की बात कर लेते हैं.क्या आप घर में सुख ही सुख चाहते हैं? इसके लिए एक लोहे के बर्तन में जल लें और उसमें दूध, चीनी, घी डालकर मिला लें. इसके बाद इस जल को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें. इस उपाय को करने से आपके घर में लम्बे समय तक सुख – समृद्धि बनी रहेगी.
महाउपाय 2
दूसरे महाउपाय का वक्त हो गया है. क्या धन लाभ के हालात बनाना चाहते हैं ताकि घर में सुख समृद्दि आए? ऐसे में गोपी चन्दन की नौ डालियाँ लें और उसे पीले रंग के धागे में बांधकर केले के वृक्ष पर टांग दें. गोपी चन्दन की डलियों को केले के वृक्ष पर टांगने से आपको धन लाभ जरुर होगा.
महाउपाय 3
क्या आप भाग्य चमकाना चाहते हैं? इसके लिए आप एक पीला रंग का कपडा लें और इससे एक तिकोने आकार का एक ध्वज बना लें. इसके बाद विष्णु भगवान के मंदिर में जाएँ और इस ध्वज को मंदिर की सबसे ऊंची छोटी पर लगा दें. जहाँ पर हमेशा यह ध्वज लहराता रहें. इस उपाय को करने से आपकी किस्मत चमक जायेगी और आपको हर कार्य में सफलता हासिल होगी.
महाउपाय 4
हमेशा के लिए पैसे की तंगी दूर करनी है तोे इसके लिए नारियल लें और उस पर रोली, कामिया सिन्दूर तथा अक्षत चढ़ा कर इस नारियल की पूजा करें. इसके बाद इस नारियल को उठा लें और इसे हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनकी मूर्ति के सामने चढ़ा दें. आपको अवश्य धन लाभ होगा और धीरे- धीरे आपके पैसे में बढ़ोतरी होना शुरू हो जायेगी.
महाउपाय 5
अगर आप घर की कलह मिटाकर खुशहाली का माहौल चाहते हैं तो इसके लिए कुछ दाल के दाने लें और उस पर थोड़ी सी दही और सिंदूर डाल दें. इसके बाद इस दाल को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. इसके बाद अपने घर पर बिना पीछे मुड़े वापिस आ जाएँ. इस उपाय को करने से आपके घर धन से समृद्ध हो जाएगा तथा आपके घर का वातावरण हमेशा शांत और खुशनुमा बना रहेगा.
फैमिली गुरु: गुप्त नवरात्र के आखिरी दिन राशि के अनुसार करें मां के 9 स्वरुपों की पूजा
फैमिली गुरु: जानिए बजरंगबली के किस रुप की पूजा करने से मिलेगा कैसा लाभ