फैमिली गुरु: जानकी जयंती पर इन महाउपायों से मजबूत होंगे पति पत्नी के संबंध

आज जानकी जयंति पर जानिए कि किन महाउपायों की मदद से आपके और आपके पार्टनर के बीच के संबंध राम- सीता की तरह खूबसूरत हो जाएंगे. शो में जय मदान ने बताया कि क्या करने से आप अपने प्रेमी को अपनी ओर आकर्षित कर सकेगे.

Advertisement
फैमिली गुरु: जानकी जयंती पर इन महाउपायों से मजबूत होंगे पति पत्नी के संबंध

Aanchal Pandey

  • February 8, 2018 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज जानकी जयंती है. आज के दिन सीता मैय्या का जन्म हुआ था. लेकिन जब सीता जी की बात होगी तो श्रीराम की बात जरुर होगी. सोचिए सीता माता का जन्म ना हुआ होता तो श्रीराम अधूरे रह जाते. हमें दुनिया की सबसे भव्य जोड़ी देखने को ना मिलती. इसलिए आज इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में सीता राम की जोड़ी को लेकर आपकी शादीशुदा जिंदगी का बात की गई. ऐसे में जान लीजिए कि आपको ऐसे कौन से उपाय करने हैं जिससे कि आपके पति भी जानकी जी के पति श्रीराम की तरह हों.

महाउपाय 1

क्या पति पत्नी की आपस में बन नहीं रही. अगर पति पति के बीच कलेश रहता है तो इसे कैसे दूर किया जाए इसके उपाय के लिए श्री गणेश जी और शक्ति की उपासना करे. इसके अलावा और एक उपाय कीजिए. पति पत्नी  सोते समय पूर्व की और सिरहाना रखें, घर में सुख शांति आएगी.

महाउपाय 2

अगर आपके पति आपकी बात बिलकुल नहीं सुनते, किसी और को जाल में फंसे हैं.  इसके उपाय के लिए भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिख कर तथा ” हं हनुमंते नमः ” का 21 बार उच्चारण करें उसे शहद में अच्छी तरह से बंद कर के घर के किसी कोने में रख दे जहाँ पर किसी की नजर ना पड़े. आपको परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

महाउपाय 3

अगर आपके पति या पत्नी का अफेयर बाहर चल रहा है, जिससे आप दुखी हैं तो इसके उपाय के लिए आपको एक मंत्र बोलना है-‘ धं धिं धुम धुर्जते द्य पत्नी वां वीं बूम वाग्धिश्वरि द्य क्रं क्रीं क्रूं कालिका देवी द्य शं षीम शूं में शुभम कुरु’. यदि लड़की यह प्रयोग कर रही है तो पत्नी की जगह पति शब्द का उल्लेख़ करे. सुबह नहाने के बाद काली या माँ दुर्गा के चित्र पर लाल फूल चढाये.

महाउपाय 4

अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और उसको आकर्षित करना चाहते हैं या चाहती हैं तो इसके लिए शनिवार की रात में 7 लौंग लेकर उस पर 21 बार जिसको भी आकर्षित करना है उसका नाम लेकर फूंक मारें और अगले रविवार को इनको आग में जला दें. यह प्रयोग लगातार 7 बार करने से आकर्षण बढ़ेगा.

महाउपाय 5

अब आज के पांचवे महाउपाय की बात का वक्त आ गया है. क्या बार-बार एक्सीडेंट हो रहा है  शुक्ल पक्ष अमावस्या के तुरंत बाद के पहले मंगलवार को कुछ दूध से चुटकी भर चावल धोकर बहती नदी या झरने में बहा दें. लगातार सात मंगलवार तक इस उपाय को करने से दुर्घटनाएं बंद हो जाएंगी और शांति आ जाएगी.

फैमिली गुरु: रोज डे पर जानिए गुलाब से जुड़े वो उपाय जो पूरी करेंगे आपकी मनोकामना

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय आपको दिलाएंगे सरकारी नौकरी के अवसर

 

Tags

Advertisement