Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: टेंशन और डिप्रेशन को दूर करेंगे ये पांच अचूक महाउपाय

फैमिली गुरु: टेंशन और डिप्रेशन को दूर करेंगे ये पांच अचूक महाउपाय

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए जिनकी मदद से आप टेंशन और डिप्रेशन जैसी परेशानियों से निजात पाएंगे. जय मदान ने ये भी बताया कि ऐसा क्या करें कि आपको अपने पिछले जन्म को पापों से छुटकारा मिल जाए.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • February 9, 2018 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अगर आप चिंता से इतने परेशान है कि डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं. इसके अलावा अगर आप पिछले जन्म के पाप मिटाना चाहते हैं या फिर आप पैसे की किल्लत से परेशान हैं तो इसके लिए इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए जिनकी मदद से इन सभी परेशानियों से आपको निजात मिलेगी.

महाउपाय -1

अगर आप डिप्रेशन से परेशान हैं तो रविवार की रात को सोते समय अपने सिरहाने की तरफ 3 चम्मच दूध रखकर सोंए. सोमवार को सुबह उठ कर सबसे पहले इस दूध को किसी कीकर या पीपल के पेड़ को अर्पित कर दें! यह उपाय 5 इतवार तक लगातार करें, लाभ होगा. कुछ दूध किसी जरुरतमंद को भी दान करें. लेकिन डिप्रेशन का इलाज भी कराते रहे. 

महाउपाय -2

यदि आपको पिछले जन्म के पाप कम करने हैं तो इसके लिए जिस भी कमरे में आप सोते हैं उस कमरे में कपूर जलाया करें. इस उपाय को करने से आपके मन का भय दूर होगा और आपके मस्तिष्क और मन को शांति मिलेगी. कपूर जलाने का और फायदा भी है इससे आपके पिछले जनम के पाप भी कट जाते है. ये एक छोटा सा उपाय आपको बहुत ही देगा.

महाउपाय -3

अगर आप बहुत टेशन में रहते हैं, हमेशा चिंता रहती है तो इसके उपाय के लिए. हनुमान चालीसा का पाठ करें और उनसे अपनी परेशनियों को दूर करने की प्रार्थना भी करें. शनि भगवान को प्रसन्न करने के लिए उन्हें शनिवार को तेल अर्पित करें और अपने कल्याण की कामना करें जब भी आपको मौका मिले अपनी चप्पल की जोड़ी को किसी भी गरीब को दान स्वरूप दे दें

महाउपाय -4

अगर आप क्या पैसे की किल्लत से परेशान हो चुके हैं तो बुधवार के दिन 5 मुट्ठी साबूत मूंग की दाल लीजिए. दाल को साफ हरे रंग की रुमाल या कपड़े में बांध दें. इसे सूर्य के उगने के बाद और डूबने से पहले दिन में किसी भी समय मंदिर के पास गाढ़ दें. इससे दुगनी दाल किसी जरुरतमंद को दान कर दें.

महाउपाय -5

अगर पूरे घर में परेशानी चल रही है तो इसे ठीक करने के लिए किसी भी बर्तन में पानी लें और इसमें 4 लाल मिर्च के बीज डाल दें. अब इस पानी को अपने ऊपर से सात बार घुमा दें और इस पानी घर के बाहर सड़क पर फेंक दें. इस उपाय से आपका दिमाग खाली खाली लगेगा और आप अच्छा महसूस करेगे. परेशानी दूर होगी.

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय आपको दिलाएंगे सरकारी नौकरी के अवसरट

फैमिली गुरु: रोज डे पर जानिए गुलाब से जुड़े वो उपाय जो पूरी करेंगे आपकी मनोकामना

Tags

Advertisement