नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप गलत राह पर चल रहे अपने पति को सही रास्ते पर ला सकती हैं. इसके अलावा अगर आपके दिल दिमाग में हमेशा नकारात्मक विचार आते हैं तो उन्हें कैसे दूर किया जाए.
महाउपाय – 1
अब आज के पहले महाउपाय से शुरुआत करते हैं. क्या आपके पति आपकी बात बिलकुल नहीं मानते. आप सब करके हार चुकी हैं. लेकिन पति सुधरने का नाम नहीं ले रहे. गुरुवार के दिन तीन सौ ग्राम बेसन के लड्डू, आटे के 2 पेड़े, तीन केले और चने की गीली दाल किसी गाय को खिलाएं। खिलाते समय गाय माता से निवेदन करें कि वह आपके पति को सुधार दें। अब जल्द ही पति में बदलाव आता देखेंगे.
महाउपाय – 2
अब दूसरे महाउपाय की बात कर लेते हैं. क्या मनचाही शादी नहीं हो रही. बहुत परेशान हो गए हैं. मंगलवार को एक सुखा नारियल लेकर इसके अंदर एक इंच के बराबर छेद कर दें. इस छेद में से इस नारियल के अंदर चीनी पावडर, 11 रूपये के पंचमेवे के साथ, भर दें. इसके बाद इस नारियल को किसी पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दें. ये टोटका लगातार 7 मंगलवार तक करें. इसके आपकी मनचाही शादी का रास्ता खुलेगा.
महाउपाय – 3
अब तीसरे महाउपाय का टाइम हो गया है. क्या आपके पास एकदम से पैसा आना बंद हो जाता है. तंगी शुरु हो जाती है. लक्ष्मी नारायण के मंदिर में हर शुक्रवार गुड़ चना बाटें. मंदिर में लक्ष्मी की प्रतिमा के सामन महकदार अगरबत्ती जलाएं और प्रार्थना करें. ये आसन उपाय आपको हर तरफ़ से सम्रद्धि दिलाएगा.
महाउपाय – 4
अब चौथे महाउपाय की बात कर लेते हैं. क्या हर वक्त दिमाग में निगेटिव विचार आते हैं. 1 किलोग्राम साबुत उड़द, सवा किलो कोयला मिलाकर सवा मीटर काले कपड़े में बांध लें और पीड़ित के ऊपर से सात बार उसार कर बहते हुए जल में बहा दें. लेकिन डॉक्टर की सलाह भी जरुर लीजिए. ऐसा ना हो की कोई मानसिक बीमारी हो.
महाउपाय – 5
क्या लोग आपकी सफलता से जलते हैं. उनकी बुरी नजर से बचना है. शनिवार के दिन एक किलो काले उड़द को एक किलो कोयले के साथ मिलाकर एक मीटर काले कपड़े में बंधकर अपने सिर के ऊपर से हनुमान का ध्यान कर 21 बार घुमाएं। उसके बाद उसे किसी हनुमान मंदिर के बाहर रख आएं. ऐसा सात शनिवार करने से आपकी सफलता को किसी की नजर नहीं लगेगी.
फैमिली गुरु: जानिए क्या है स्त्री के चेहरे पर तिल का किस्मत कनेक्शन
फैमिली गुरु: आपनाएंगे ये पांच महाउपाय तो घर में आएगी सुख-समृद्धि
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…