नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप गलत राह पर चल रहे अपने पति को सही रास्ते पर ला सकती हैं. इसके अलावा अगर आपके दिल दिमाग में हमेशा नकारात्मक विचार आते हैं तो उन्हें कैसे दूर किया जाए.
महाउपाय – 1
अब आज के पहले महाउपाय से शुरुआत करते हैं. क्या आपके पति आपकी बात बिलकुल नहीं मानते. आप सब करके हार चुकी हैं. लेकिन पति सुधरने का नाम नहीं ले रहे. गुरुवार के दिन तीन सौ ग्राम बेसन के लड्डू, आटे के 2 पेड़े, तीन केले और चने की गीली दाल किसी गाय को खिलाएं। खिलाते समय गाय माता से निवेदन करें कि वह आपके पति को सुधार दें। अब जल्द ही पति में बदलाव आता देखेंगे.
महाउपाय – 2
अब दूसरे महाउपाय की बात कर लेते हैं. क्या मनचाही शादी नहीं हो रही. बहुत परेशान हो गए हैं. मंगलवार को एक सुखा नारियल लेकर इसके अंदर एक इंच के बराबर छेद कर दें. इस छेद में से इस नारियल के अंदर चीनी पावडर, 11 रूपये के पंचमेवे के साथ, भर दें. इसके बाद इस नारियल को किसी पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दें. ये टोटका लगातार 7 मंगलवार तक करें. इसके आपकी मनचाही शादी का रास्ता खुलेगा.
महाउपाय – 3
अब तीसरे महाउपाय का टाइम हो गया है. क्या आपके पास एकदम से पैसा आना बंद हो जाता है. तंगी शुरु हो जाती है. लक्ष्मी नारायण के मंदिर में हर शुक्रवार गुड़ चना बाटें. मंदिर में लक्ष्मी की प्रतिमा के सामन महकदार अगरबत्ती जलाएं और प्रार्थना करें. ये आसन उपाय आपको हर तरफ़ से सम्रद्धि दिलाएगा.
महाउपाय – 4
अब चौथे महाउपाय की बात कर लेते हैं. क्या हर वक्त दिमाग में निगेटिव विचार आते हैं. 1 किलोग्राम साबुत उड़द, सवा किलो कोयला मिलाकर सवा मीटर काले कपड़े में बांध लें और पीड़ित के ऊपर से सात बार उसार कर बहते हुए जल में बहा दें. लेकिन डॉक्टर की सलाह भी जरुर लीजिए. ऐसा ना हो की कोई मानसिक बीमारी हो.
महाउपाय – 5
क्या लोग आपकी सफलता से जलते हैं. उनकी बुरी नजर से बचना है. शनिवार के दिन एक किलो काले उड़द को एक किलो कोयले के साथ मिलाकर एक मीटर काले कपड़े में बंधकर अपने सिर के ऊपर से हनुमान का ध्यान कर 21 बार घुमाएं। उसके बाद उसे किसी हनुमान मंदिर के बाहर रख आएं. ऐसा सात शनिवार करने से आपकी सफलता को किसी की नजर नहीं लगेगी.
फैमिली गुरु: जानिए क्या है स्त्री के चेहरे पर तिल का किस्मत कनेक्शन
फैमिली गुरु: आपनाएंगे ये पांच महाउपाय तो घर में आएगी सुख-समृद्धि
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…