फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो दूर होगा सास- बहू के बीच का झगड़ा

जय मदान ने फैमिली गुरु में परिवार में झगड़े की समस्या से छुटकारे केे उपाय बताए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि किन महाउपायों की मदद से आपके घर में खोई हुई सुख समृद्धी लौट आएगी.

Advertisement
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो दूर होगा सास- बहू के बीच का झगड़ा

Aanchal Pandey

  • April 14, 2018 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे उपाय बताए जिनकी मदद से आपके घर की खोई हुई सुख समृद्धी लौट आएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आपके घर में सास और बहू के बीच नहीं बनती जिस कारण क्लेश रहता है तो किन उपायों की मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.

महाउपाय – 1

क्या सुख समृद्धि चाहते हैं? सुबह नाश्ते में पत्नी या माँ के हाथ से केसर मिले दूध का सेवन करें और काम में जाते समय नियम से उनके हाथ से जुबान में केसर लगाये और थोड़ी सी चीनी खाएं तो घर में सदैव सुख शांति और आर्थिक सम्रद्धि बनी रहती है.

महाउपाय – 2

क्या सास बहू में बनती नहीं है? किसी महिला का उसकी सास के साथ झगड़ा होता रहता हो तो वो स्त्री पूर्णिमा की रात में खीर बनाकर चंद्रमा की किरणों में रखे और फिर वह खीर अपनी सास को खिला दे. सास-बहू में बनने लगेगी.

महाउपाय – 3

क्या घर का बेटा नाराज रहता है. हर शनिवार को सुबह पीपल में मीठा जल और शाम को सरसों के तेल का दीपक जलायें या सरसों के तेल की धार अर्पित करें तो बहुत ही जल्दी पिता पुत्र के बीच दिक्कत खत्म हो जाएगी.

महाउपाय – 4

क्या पिता अपने बेटे से नाराज है? बेटा रविवार को सवा किलो गुड़ किसी जरुरतमंद को दान करे. उसे ऐसा लगातार तीन रविवार को करना है. पिता की नाराज़गी जल्दी दूर हो जाएगी.

महाउपाय – 5

क्या पति पत्नी की बन नहीं रही है? अगर कोई पति अपनी पत्नी से प्रेम नहीं करता है तो वो स्त्री लाल रंग की कपड़े की थैली में पीली सरसों के साथ दो अभिमंत्रित गोमती चक्र जिसमें एक में उस स्त्री और दूसरे में उसके पति का नाम लिखा हो इनको थैली में बंद करके अपने पास कहीं छुपा कर रख दें. पति अपनी पत्नी से प्रेम करने लगेगी.

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी के 108 नाम आपके बनाएंगे दौलतमंद, जानिए आपके घर में धनवर्षा के 5 दूत

फैमिली गुरु: अपने मोबाइल नंबर में शामिल करेंगे ये अंक तो होगा कल्याण

Tags

Advertisement