Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: आपनाएंगे ये पांच महाउपाय तो घर में आएगी सुख-समृद्धि

फैमिली गुरु: आपनाएंगे ये पांच महाउपाय तो घर में आएगी सुख-समृद्धि

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आप इंटरव्यू में सफल नहीं हो रहे तो  ऐसे में जब आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो अपनी पॉकेट में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें. हो सके तो शर्ट भी लाल ही पहनें.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • March 27, 2018 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि जीवन की आम परेशानियां जैसे नौकरी के इंटरव्यू में सफल न हो पाना, अर्थिक समस्या, कारोबार में नुकसान इत्यादि के उपाय के लिए आपको क्या करना है.

पहला महाउपाय

अगर इंटरव्यू में सफल नहीं हो रहे तो  इसके उपाय के लिए जब नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें. सम्भव हो, तो शर्ट भी लाल पहनें. आप जितना अधिक लाल रंग का प्रयोग कर सकते हैं, करें. लेकिन यह याद रखें कि लाल रंग भड़कीला ना हो, सौम्य लगे.

दूसरा महाउपाय

आर्थिक समस्या के छुटकारे के लिए उपाय जान लीजिए. यदि आप हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्यायों को खीर व मिश्री का प्रसाद बांटें !

तीसरा महाउपाय

कारोबार में नुकसान हो रहा हो या कार्यक्षेत्र में झगड़ा हो रहा हो तो आप अपने वज़न के बराबर कच्चा कोयला लेकर जल प्रवाह कर दें ! अवश्य लाभ होगा !

चौथा महाउपाय

घर में सुख-समृद्धि के लिए रोज़ सुबह घर में बनने वाली रोटियों में से पहली 3 रोटियां गाय, कुत्ते और कौए के लिए निकाल कर उन्हें घी और हल्कामीठा (चीनी) लगाकर उन्हें खिलाएं या किसी से भेज कर खिलवाए.

पांचवा महाउपाय

कार्यो में सफलता के लिए पहले दाहिने हाथ की कलाई में काला धागा बांधें. फिर दाहिने हाथ की इंडैक्स फिंगर  में सोने की अंगूठी पहनें. आपको कार्यों में सफलता मिलने लगेगी.

फैमिली गुरु: परेशानियां नहीं छोड़ रही पीछा तो रामनवमी 2018 पर करें ये महाउपाय

अगर रोज टूट रहे हैं सिर के बाल तो न हों परेशान, ये टिप्स हैं असरदार

 

Tags

Advertisement