Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो व्यवसाय में होगी वृद्धि

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो व्यवसाय में होगी वृद्धि

फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि किन महाउपायों की मदद से आपके घर में बरकत आएगी. साथ ही उन्होंने व्यवसाय में वृद्धि के लिए भी कुछ शानदार उपाय बताए हैं.

Advertisement
family guru: these tips will help you business grow better
  • May 4, 2018 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपको धन प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने कई ऐसे उपाय बताए हैं जिससे आपके घर में बरकत आएगी. जय मदान ने बताया कि आपको कृष्ण पक्ष में क्या करना चाहिए जिससे आपके व्यवसाय में वृद्धि हो.

महाउपाय-1

आज शुक्रवार है इसलिए जय मदान ने आपको धन प्राप्ति वाले 5 महउपाय बताए हैं. तो क्या आपके पास पैसा ठहरता नहीं है, आते ही खर्च हो जाता है. घर के पूजा स्थल और सेफ या तिजोरी जहां भी आप पैसा रखते हैं. हमेशा लाल कपड़ा बिछा कर रखें और शाम में आपकी पत्नी या घर की कोई भी स्त्री नियम पूर्वक वहां पर 3 अगरबत्ती जला कर अवश्य ही पूजा करें . 

महाउपाय-2

अब आज का दूसरा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या कोई ऐसा काम आ जाता है जो आपकी पूरी बचत खत्म कर देता है. हर पूर्णिमा में नियम से साबूदाने की खीर मिश्री और केसर डाल कर बनाये फिर उसे मां लक्ष्मी को अर्पित करते हुए अपने जीवन में स्थाई सुख , सौभाग्य और सम्रद्धि की प्रार्थना करें, घर के सभी सदस्य खीर के प्रसाद का सेवन करें . 

महाउपाय-3

अब आज का तीसरा महाउपाय- क्या आप चाहते हैं आपके घर में बरकत हमेशा बनी रही. हर 6 महीने में कम से कम एक बार अपने माता पिता को कोई गिफ्ट जरुर ही दें. इससे आपकी आमदनी में हमेशा बरकत होगी.

महाउपाय-4

अब आज का चौथा महाउपाय जानते हैं. क्या घर में मां लक्ष्मी का स्थाई वास चाहते हैं. घर में तुलसी का पौधा लगाकर वहां पर संध्या के समय रोजाना घी का दीपक जलायें. 

महाउपाय-5

अब आपको पांचवा महाउपाय जानते हैं. क्या धन लाभ नहीं हो रहा. यह उपाय कृष्ण पक्ष में करें. मां दुर्गा के सामने कुछ रुपये और अपने व्यवसाय से जुड़ी कोई वस्तु रखें, थोड़ा भोग भी रखें जैसे अनार या कोई मिठाई. फिर दुर्गा स्तोत्र और दुर्गा चालीसा का पाठ करें और अपने व्यवसाय में वृद्धि के लिए प्रार्थना करें. प्रसाद को नौ वर्ष से कम आयु वाली कन्याओं में बांट दें और रुपये और वस्तु को अपने व्यवसाय में प्रयोग करें.

फैमिली गुरु: बेटी का रिश्ता देखने जा रहे हैं तो इस महाउपाय से बन जाएगी बात

गुरु मंत्र: आज जानिए खराब शनि को ठीक करने के ज्योतिषीय उपाय

 

Tags

Advertisement