नई दिल्ली. शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में जय मदान ने शादी के सबसे हॉट टापिक पर बात की है. ये टॉपिक है सास बहू की चिकचिक जो हर घर का हिस्सा बन गई है. ऐसे में घर में कोई भी कलह है तो आज का शो आपके लिए ही है. उन्होंने बताया कि अगर घर में सास बहु में हमेशा कलह रहती हो तो घर के मेन गेट पर बाहर की ओर श्वेतार्क सफेद आक के गणेश लगाये इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी. सूर्योदय से पहले घर में झाडू लगाकर कचड़े को घर के बाहर फेंके, यह किसी काम वाली मेड से भी करा सकते हैं. इससे भी सास बहू में बनेगी. अगर किसी महिला की सास या ससुर उससे नाराज रहते हो तो वह महिला रोज पानी में गुड़ मिलाकर सूर्यदेव को अध्र्य दे तो उसकी यह समस्या दूर हो जाती है.
अगर किसी परिवार में सास बहु में झगड़ा होता रहता हो तो बहु पूर्णिमा की रात में खीर बनाकर चंद्रमा की किरणों में रखे और फिर वह खीर अपनी सास को खिला दे. इससे सास-बहू में बनने लगेगी. यह उपाय अगर बहु ना करे तो सास भी कर सकती है. अगर सास और बहु में पटती नहीं है तो बहु सास को 12 लाल और 12 हरी काँच की चूड़ियाँ खुश मन से गिफ्ट करें , इस उपाय से सास का मन बदल जायेगा और सास अपनी बहु की सहेली बन जाएगी.
अगर बहु को सास की तरफ से समस्या है तो बहु सास से मधुर सम्बन्ध बनाने के लिए एक भोज पत्र पर लाल चन्दन की स्याही से सास का नाम लिखकर उसे शहद में डिबो कर उसे रविवार को छोड़कर किसी भी दिन सूर्यास्त से पहले पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दें और पीपल देवता से अपनी सास से सम्बन्ध अच्छे हो जाने के लिए प्रार्थना करें. अगर किसी घर में सास बहु के बीच में झगड़ा बना रहता है तो बहु को माँ दुर्गा या माँ गौरी को सुनहरी जरी वाली लाल साड़ी चढ़ा कर उसे अपनी सास को गिफ्ट करनी चाहिए , इससे दोनों के बीच सम्बन्ध अचछे होंगे . यह उपाय सास भी अपनी बहु से कर सकती है.
सास-ससुर का कमरा हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए और बेटे-बहू का कमरा पश्चिमी या दक्षिण दिशा में. अगर बेटे-बहू का रूम दक्षिण-पश्चिम में होता है, तो उनका सास-ससुर से झगडा बना ही रहेगा, घर में आये दिन कलेश रहेगा .किचन कभी भी घर का किचन हमेशा आग्नेय कोण यानी उत्तर-पूर्व में होनीं चाहिए. अगर रसोई घर आग्नेय दिशा के स्थान पर किसी और दिशा में बनी हो तो उसकी दक्षिण और आग्नेय दिशा की दीवार को लाल रंग से रंगकर कर उसका दोष दूर किया जा सकता हैं.
जिस घर की महिलाए या बहुएं घर के वायव्य अर्थात उत्तर-पश्चिम कोण में सोती हैं वह अपना अलग से घर बसाने के सपने देखने लगती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम कोण में सास को सोना चाहिए , उसके बाद बड़ी बहु को पश्चिम दिशा में और उससे छोटी बहु को पूर्व दिशा में बेडरुम होना चाहिए..इससे घर की औरतों में प्रेम बना रहेगा .
फैमिली गुरु: बेटी का रिश्ता देखने जा रहे हैं तो इस महाउपाय से बन जाएगी बात
फैमिली गुरु: पर्स में रखेंगे पीली कौडियां तो बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…