इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि किन महाउपायों की मदद से आप अपने ऊपर से कालसर्प के दोष को हटा सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आपके ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है तो आपको किस दिन उस कर्ज को चुकाना है.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे उपाय बताए जिससे आप संकट से घिरे अपने परिवार के हालातों को सुधार सकते हैं. साथ ही उन्होंने सैलरी का बड़ा हिस्सा बचाने वाले अचूक उपाय भी बताए. उन्होंने बताया कि अगर आप कालसर्प दोष से परेशान हैं हर रोज शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं, सब कुछ ठीक होगा. साथ ही जानिए कि पानी की व्यवस्था घर या दुकान में उत्तर दिशा की ओर ही क्यों होनी चाहिए.
महाउपाय 1
अगर आपको संकट घेरे रहता है तो इसके उपाय के लिए आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर एक-एक कागज उनमें लपेट लें और नदी या तालाब पर जाकर मछलियों और कछुओं को ये गोलियां खिलाएं. पूर्णमासी से पूर्णमासी तक अथवा कम से कम एक महीने तक ऐसा करें. कछुओं और मछलियों को रोज आटे की गोलियां खिलाएं. चीटियों को भुने हुए आटे में बूरा मिलाकर बनाई पंजीरी खिलाएं.
महाउपाय 2
अगर कालसर्प दोष से परेशान हैं हर रोज शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं. जल चढ़ाते समय ऊॅं नम: शिवाय मंत्र का जप करें.जप की संख्या कम से कम 108 होगी तो श्रेष्ठ रहेगा। किसी गरीब व्यक्ति को कला कंबल, काली उड़द का दान करें.
महाउपाय 3
अगर आपके ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है तो कर्ज को हमेशा मंगलवार के दिन चुकाना चाहिए. ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है. पानी की व्यवस्था घर या दुकान में उत्तर दिशा की ओर होनी चाहिए.
महाउपाय 4
यदि आपके घर में डर का माहौल है तो इसे ठीक करने के लिए कांच के बर्तन में नमक डालकर घर के किसी भी कोने में रख दें. ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बहती रहती है. राहु, केतु की दशा या मन में बुरे विचार और डर पैदा होने पर भी ये उपाय कीजिए.
महाउपाय 5
अगर आप कोई जरुरी काम बनाना चाहते हैं. ऐसे में घर से शुभ कार्य के लिए बाहर निकल रहे हों तो थोडा गुड खाकर पानी पीना शुभ होता है. इससे काम में बाधा नहीं आती और जिस काम के लिए बाहर जा रहे है वो पूरा हो जाता है.
फैमिली गुरु: साल के पहले चंद्रग्रहण के प्रकोप से आपको बचाएंगे ये 5 महाउपाय
फैमिली गुरु: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो सोमवार को करें ये महाउपाय, आमदानी में होगा इजाफा