Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: रोज डे पर जानिए गुलाब से जुड़े वो उपाय जो पूरी करेंगे आपकी मनोकामना

फैमिली गुरु: रोज डे पर जानिए गुलाब से जुड़े वो उपाय जो पूरी करेंगे आपकी मनोकामना

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने गुलाब से जुड़े ऐसे उपाय बताए जिन्हें अपनाने से न सिर्फ आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है बल्कि इससे आपकी नौकरी भी लगेगी और शादी भी होगी.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • February 7, 2018 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज से लव बर्ड्स का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक शुरु हो रहा है और आज रोज डे है. ऐसे में सबसे पहले आप गुलाब की ताकत को जान लीजिए. ये गुलाब सिर्फ खुशबू नहीं देता ये गुलाब आपके संकट मिटा सकता है. इसके लिए इससे जुड़े ऐसे अचूक उपाय जान लीजिए जिससे आपकी मनोकामना पूरी होगी, आपकी नौकरी लगेगी ,शादी भी होगी. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आप गुलाब के छोटे लेकिन अचूक उपाय से मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.

मनोकामना पूरी करने के लिए : किसी भी शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को ताजे गुलाब के फूल बजरंगबली पर 11 की संख्या में चढ़ायें. ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करने पर बजरंगबली प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते है.

अचानक धन प्राप्ति : किसी भी शाम को गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर उसे जला दें. कपूर के जल जाने के बाद उस फूल को देवी को चढ़ा दें.

पैसे में बरकत : घर में बरकत हेतु मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली लेकर उन्हें एक लाल कपड़े में बांध लें और उसे एक सप्ताह के लिए मंदिर में रख दें. एक सप्ताह के बाद उनको घर या दुकान में जहां पैसा रखते हैं वहां रख दें. इस उपाय से पैसा पानी की तरह ना बहेगा आपके पास रहेगा

बीमारी भगाने के लिए: अगर घर के किसी सदस्य की सेहत में सुधर न हो रहा हो तो एक देशी अखंडित पान, गुलाब का फूल और कुछ बताशे रोगी के ऊपर से 31 बार उतारें तथा उनको चौराहे पर रख दें. इसके प्रभाव से रोगी की दशा में शीघ्रता से सुधार होगा. लेकिन डॉक्टर से इलाज कराते रहे साथ में उपाय कर सकते हैं.

कर्ज मुक्ति के लिए : अखंडित पंखुड़ी वाले पांच गुलाब के फूल लाएं. इसके बाद सवा मीटर सफेद कपड़ा सामने रख कर बिछाएं और गुलाब के चार फूलों को चारों कोनों पर बांध दें. फिर पांचवां गुलाब मध्य में डालकर गांठ लगा दें. इसके बाद इसे ले जाकर प्रवाहित कर दें. इस उपाय से ऋण मुक्ति और घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी. 

फैमिली गुरु: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो ये महाउपाय आएगा आपके काम

फैमिली गुरु: घर में कलह की वजह बन रही नशे की लत तो अपनाएं ये उपाय

 

Tags

Advertisement