इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि मां लक्ष्मी के 8 स्वरूप हैं, उनके किसी भी स्वरूप को घर में स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि गृहस्थ लोगों के लिए बैठी लक्ष्मी समृद्धि-संपन्नता की प्रतीक हैं.
नई दिल्ली. आज नए फाइनेशियल ईयर का पहला दिन है, मां लक्ष्मी का दिन है. आपको इस साल कोई गलती नहीं करनी है. इस साल आपको क्या करना है और क्या करने से बचना है आइए जानते हैं. शास्त्रों के मुताबिक लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. ऊल्लू रात के समय काम करता है.दिन में सोता है. इसलिए जब लक्ष्मी अकेले, सूनी जगह, अंधेरे, खंडहर, पाताल लोक जैसे स्थान पर जाती है तो वो उल्लू पर सवारी करती हैं. इसलिए लक्ष्मी जी को कई बार उलूक वाहिनी भी कहा गया है. लेकिन एक खास बात ये है कि लक्ष्मी माता के ऐसे स्वरूप के पूजन से बचें जिसमें वो उल्लू पर सवार हो. ऐसा माना जाता है की इस रुप की पूजा करने से पैसा आने के रास्ते बंद हो जाते हैं. कहीं से धन आ भी जाए तो वो टिकता नहीं, खर्च हो जाता है.
लक्ष्मी जब गरुड़ पर सवार होती हैं, तब वो भगवान विष्णु के साथ विराजमान होती हैं. तब वह आकाश भ्रमण करती हैं तथा गरुड़ वाहिनी कहलाती हैं. श्री हरि विष्णु और देवी लक्ष्मी गरूड़ पर सवार हों, ऐसे स्वरूप को घर में रखने से कभी भी पैसे का संकट नहीं रहता. इस स्वरुप की रोज विधि-विधान से पूजन करने से घर में श्री जी सदा वास करती हैं.
लक्ष्मी जी के आठ स्वरूप हैं, उनके किसी भी स्वरूप को घर में स्थान दे सकते हैं. गृहस्थ लोगों के लिए बैठी लक्ष्मी समृद्धि-संपन्नता की प्रतीक हैं, आफिस औऱ दुकान पर खड़ी लक्ष्मी का पूजन करने से दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की होती है. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए महालक्ष्मी का ऐसा स्वरूप घर में जरुर रखें जिसमे वो श्री हरि विष्णु की सेवा कर रही हो.
महालक्ष्मी के साथ ही धन के देवता कुबेर देव को पूजने से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसी वजह से किसी भी देवी-देवता के पूजन के साथ ही इनका भी पूजन करना बहुत लाभदायक होता है. अगर आप अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुए श्री कुबेर की उपासना की जाए और कुबेर यंत्र पूजा घर में स्थापित किया जाए तो प्रसन्न होकर कारोबार, पैसा, ऐश्वर्य, और लक्ष्मी कृपा मिलतीहै.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो लौट आएगी घर की खोई हुई बरकत
फैमिली गुरु: खाने में डलने वाले आम मसाले शांत करेंगे आपके ग्रह