Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: हनुमान जयंती के दिन अपनाएंगे ये उपाय तो होंगे मालामाल

फैमिली गुरु: हनुमान जयंती के दिन अपनाएंगे ये उपाय तो होंगे मालामाल

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन आप किन उपायों के अपनाकर मालामाल हो सकते हैं.

Advertisement
  • March 31, 2018 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज हनुमान जयंति है. वैसे तो आपको हर रोज या हर मंगलवार हनुमान जी का नाम लेना चाहिए. लेकिन आज तो जरुर जरुर लेना चाहिए. हनुमान जयंती के दिन अगर आपको मालामाल बनना है तो आप बजरंग बली और लक्ष्मी जी को एक साथ प्रसन्न कर सकते हैं. आपको 10 अचूक उपाय बता रही हूं उन्हें कीजिए और फर्क देखिए.

हनुमान चालीसा का पाठ सबसे सरल उपाय है बजरंग बली को प्रसन्न करने का. हर रोज या हर मंगलवार और शनिवार को चालीसा का पाठ करना चाहिए.श्री रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमानजी बहुत जल्द शुभ फल प्रदान करते हैं. हनुमान जी को हर मंगलवार या शनिवार सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए. सिंदूर बजरंगबली को अति प्रिय है और जो भक्त उन्हें सिंदूर अर्पित करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

 हर मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बली को बना हुआ बनारसी पान चढ़ाना चाहिए. बनारसी पत्ते का बना हुआ पान चढ़ाने से भी हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है. नियमित रूप से हनुमानजी को धूपअगरबत्ती लगाना चाहिए. गेंदे के फूल से बना हार अर्पित करना चाहिए. हनुमानजी को फोटो घर में किसी पवित्र स्थान पर लगाएं. फोटो ऐसे लगाएं जिससे हनुमानजी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए दिखाई दें.

 हर रोज रात के समय हनुमानजी के सामने तेल का दीपक लगाना चाहिए. इससे बहुत जल्द व्यक्ति का बुरा समय बदल जाता है. धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं. किसी भी खास मुहूर्त में या त्यौहार या विशेष तिथि पर हनुमानजी का पूरा शृंगार अपनी श्रद्धा से करना चाहिए.

 जो भक्त रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करते हैं या इनके दोहे प्रतिदिन पढ़ते हैं तो उन्हें हनुमानजी का विशेष स्नेह प्राप्त होता है.श्रीराम के मंत्रों का जप करने वाले भक्त पर हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं और सदैव कृपा बनाए रखते हैं.

 फैमिली गुरु: हनुमान जयंती पर राशि के मुताबिक करेंगे उपाय तो होगा कल्याण

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो लौट आएगी घर की खोई हुई बरकत

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement