Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: सावन के तीसरे सोमवार में ये उपाय नौकरी और शादी की समस्या करेंगे दूर

फैमिली गुरु: सावन के तीसरे सोमवार में ये उपाय नौकरी और शादी की समस्या करेंगे दूर

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज जानिए सावन के तीसरे सोमवार किए जाने वाले उन उपायों को जिनसे आपकी निजी जीवन में रिश्ते सुधरेंगे. इसके साथ ही आपके ऊपर चल रहे आर्थिक संकट दूर होंगे. आपकी नौकरी और शादी की समस्या दूर हो जाएगी.

Advertisement
Family guru these tips of sawan somvar will solve job and marriage problems
  • August 12, 2018 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरू में आज जय मदान आपको बताएंगी सावन के तीसरे सोमवार के लिए आज रात किए जाने वाले उन उपायों के बारे जिन्हें अपनाकर पति पत्नी के रिश्ते अच्छे होंगे. इसके साथ ही इस उपाय से आपके घर में पैसों की तंगी दूर हो जाएगी. नौकरी और शादी की समस्या भी ठीक होती है. वहीं सोवन के सोमवार के दिन हां कल हरियाली तीज भी है. उसके लिए भी जानिए क्या करना है और कैसे करना है. जानिए सावन के सोमवार में किए जाने वाले उपाय.

– सावन के सोमवार के दिन अपने घर के मुख्य गेट पर दोनों ओर दीपक जलाएं. इससे घर के अंदर पॉजिटिव एनर्जी आएगी. इसके साथ ही आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होगा.
– रात के समय में तुलसी के पौधे के पास दीप जलाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. उनकी कृपा आप पर बरसती है.
-आज की रात आप घर की छत पर भी दीप जलाएं. इससे घर में निगेटिव एनर्जी नहीं होगी
-सावन को घर के मंदिर में दीप जरूर जलाएं. इससे आप पर देवी देवताओं की कृपा बरसेगी.
– आज की रात आपको पीपल के पेड़ के नीचे भी एक दीप जलाना है. इससे शनि, राहु, केतु का प्रकोप शांत होता है.

अगर आप सावन के सोमवार इन उपायों को अपनाते हैं तो आपके जीवन से परेशानियां दूर होंगी. घर की शांति बनी रहेगी. घर में पैसों की तंगी दूर हो जाएगी. नौकरी और शादी की समस्या भी दूर हो जाएगी.

सावधान! पति की उम्र बढ़ाने वाला सिंदूर पहुंचा सकता है आपको अस्पताल

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार छाते का कौन सा कलर आपको मानसून में बनाएगा भाग्यशाली

 

Tags

Advertisement