Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: सावन के सोमवार में राशि के अनुसार करें ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर

फैमिली गुरु: सावन के सोमवार में राशि के अनुसार करें ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज जानिए सावन के तीसरे सोमवार में शिव भगवान की पूजा से आपकी पैसों की तंगी दूर होगी. बस इसके लिए आपको अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय करने होंगे.

Advertisement
Family guru these tips of sawan somvar will solve financial money problems
  • August 12, 2018 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान बताएंगी सावन के तीसरे सोमवार को लेकर कल शिव भगवान की पूजा से आपकी पैसों की तंगी दूर होगी. लेकिन आपको ये सभी उपाय अपनी राशि के अनुसार करने होंगे. दरअसल राशियों का हम लोगों के जीवन काफी महत्व होता है. राशियों के अनुसार उपाय काफी प्रभावशाली होता है. इसलिए जानिए सावन के तीसरे सोमवार में राशि के अनुसार कौनसे उपाय आपकी परेशानियों को कर देंगे दूर.

मेष राशि
इस राशि के लोग सावन में शिवलिंग पर कच्चा दूध और दही अर्पित करें. इसके साथ ही कपूर जलाकर भगवान की आरती करें.

वृषभ राशि
इस राशि के लोग सावन में शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव को गन्ने के रस से स्नान करवाएं. इसके बाद मोगरे का ईत्र शिवलिंग पर अर्पित करें.

मिथुन राशि
इस राशि के लोग शिवभक्त स्फाटिक के शिवलिंग की पूजा करें. लाल गुलाल, कुमकुम, चंदन, ईत्र आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें.

कर्क राशि
इस राशि के लोग भक्त अष्टगंध और चंदन से शिवजी का अभिषेक करें. बेर और आटे से बनी रोटी का भोग लगाकर भोलेनाथ की पूजा करें.

सिंह राशि
इस राशि के लोग वो फलों के रस और पानी में शक्कर घोलकर शिवलिंग का अभिषेक करें.

कन्या राशि
इस राशि के लोग शिवभक्त महादेव को बैर, धतुरा, भांग और आक के फूल अर्पित करें.

तुला राशि
इस राशि के लोग जल में तरह-तरह फूल डालकर उस जल से शिवजी का अभिषेक करें. इसके बाद बिल्व पत्र, मोगरा, गुलाब, चावल, चंदन भोलेनाथ को अर्पित करें.

वृश्चिक राशि
इस राशि के शिवभक्त सावन में शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करें.

धनु राशि
धनु राशि के लोग सावन में चावल से शिवलिंग का श्रृंगार करें. चावल को पका लें. इसके बाद पके हुए चावल को ठंडा करके शिवलिंग का श्रृंगार करें. सुखे मेवे का भोग लगाएं. बिल्व पत्र, गुलाब अर्पित करके आरती करें.

मकर राशि
इस राशि के शिवभक्त गेंहू से शिवलिंग को ढककर, विधिवत पूजा करें. पूजा करने के बाद गेंहू का दान जरूरतमंद लोगों को कर दें.

कुंभ राशि
इस राशि के शिवभक्त सफेद-काले तिल को मिलाकर किसी ऐसे शिवलिंग पर चढाएं जो एकांत में हों. शिवलिंग पर चढ़ाते हुए दोनों हाथों से शिवलिंग को अच्छे से स्नान कराएं. इसके बाद काले-सफेद तिल अर्पित करें, पूजन के आद आरती करें.

मीन राशि
इस राशि के जिन भक्तों की राशि मीन है. वो पीपल के नीचे बैठकर शिवलिंग की पूजा करें. साथ ही ऊँ नम: शिवाय का पैंतीस बार उच्चारण कर बेल पत्र चढ़ाएं और आरती करें.

फैमिली गुरू: सावन की अमावस्या से बचने के लिए करे ये कार्य और अपनाएं ये टिप्स

सावन में शुक्रवार के दिन इलायची का ये टोटका खोल देगा किस्मत, बरसेगा धन

 

Tags

Advertisement