Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: भगवान विष्णु को प्रसन्न करना है तो अपनाएं ये उपाय

फैमिली गुरु: भगवान विष्णु को प्रसन्न करना है तो अपनाएं ये उपाय

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आपको भगवान जगन्नाथ यानि विष्णु भगवान को कैसे खुश करना है. उन्होंने बताया कि श्री यंत्र को पूजा घर में रखने से क्या फायदा होता है.

Advertisement
jai madaan
  • July 14, 2018 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि भगवान जगन्नाथ का मतलब विष्णु जी के स्वरुप होता है. तो आज आपको कुछ खास उपाय बताने जा रही हूं जिससे आप सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं.

  1.  श्रीयंत्र को पूजा स्थान में रखकर उसकी पूजा करें. फिर उसे लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी या जहां पैसा रखते हैं वहां रख दें .
  2.  हर शनिवार को किसी काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.
  3.  गाय के शुद्ध घी कको ले लीजिए फिर 9 बत्तियों वाला एक दीपक जलाएं.
  4.  तांबे के सिक्के को लाल रंग के रिबन में बांधकर घर के मुख्य दरवाजे की
    चोखट से बांध दे.
  5. रोज सरसों के तेल का दीपक पीपल के वृक्ष की जड़ों में रखें.

अब आप कुछ ऐसी चीजें जान लीजिए जिसे आप अपनी जिंदगी में अपनाएं तो फायदा होगा.

1. अगर आप अपने धर्म का पालन करेंगे और ईमानदारी का जीवन जीएंगे.
2. अगर आप कठिनाई आने पर भी सच का रास्ता नहीं छोड़ते हैं.

3. अगर इन्द्रिय को कंट्रोल रखते हैं और किसी भी तरह के गलत भोग से बचकर रहते हैं.

4.अगर आप अपने खून पसीने की कमाई का कुछ भाग, भगवान की बनाई इस दुनिया को और भी सुन्दर बनाने में खर्च करते हैं.
5. अगर आप अपने कर्तव्य को पूरी तरह से पूरा करते हैं और उसके नतीजे को भगवान की मर्जी समझ लेते हैं.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो समाज में बढ़ेगा मान सम्मान

फैमिली गुरु: आपको आपके प्यार से मिलाएंगे पायल से जुड़े ये उपाय

 

Tags

Advertisement