Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये उपाय को पूरा होगा हर सपना

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये उपाय को पूरा होगा हर सपना

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिससे कि आपके सारे सपने पूरे होंगे. जय मदान ने बताया कि आपको ऐसा क्या करना है जिससे कि आपका दांपत्य जीवन अच्छा हो.

Advertisement
jai madaan
  • July 19, 2018 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी जल्द ही शादी हो जाएगी. इसके अलावा पति पत्नी के बीच के रिश्ते भी सुधरेंगे. जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिससे आपका हर सपना पूरा होगा.

पहला महाउपाय- जल्द होगी शादी  

शो की शुरुआत में आपको जल्दी से आज का पहला महाउपाय बताती हूं. क्या शादी में देरी हो रही है? जल्द विवाह के लिए सोमवार को 1200 ग्राम चने की दाल और सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें.

दूसरा महाउपाय- खत्म होगा पति- पत्नी का झगड़ा

जल्दी से आपको आज का दूसरा महाउपाय बताती हूं. क्या पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ता जा रहा है? पति पत्नी की माँग में सिंदूर भरें और पत्नी पति के मस्तक पर पीला तिलक लगाएं.

तीसरा महाउपाय- पूरा होगा हर सपना

अब वक्त हो गया है आज के तीसरे महाउपाय के बारे में जानने का-  क्या खुद के घर का सपना पूरा नहीं हो रहा? नीम की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवाकर किसी गरीब बच्चे को दान कर दें या किसी मंदिर में रख आएं.

चौथा महाउपाय- चल पड़ेगा व्यापार

आज का चौथा महाउपाय आपके जरूर काम आएगा. क्या दुकान नहीं चल रही है? शनिवार को पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लाएं, उसे धूप-बत्ती दिखाकर अपनी दुकान की सीट जिस पर आप बैठते हैं, उसके नीचे रख दें. सात शनिवार तक लगातार ऐसा ही करें. जब सीट के नीचे सात पत्ते इकट्ठे हो जाएं तो उन्हें एक साथ किसी तालाब या कुएं में बहा दें.

पांचवां महाउपाय- बुरी नजर से बचेगा व्यापार

अब आज के पांचवें महाउपाय के बारे में बताती हूं? क्या दुकान-दफ्तर को नजर लगने का खतरा है? मंगलवार के दिन मंदिर में जाकर हनुमानजी के बाएं पैर और बाएं कंधे का सिंदूर लेकर आएं. अब इस सिंदूर से घर या ऑफिस के गेट के बाहर ऊपर की तरफ श्रीराम लिख दें.

फैमिली गुरु: मां दुर्गा और हनुमान जी के ये उपाय दिलाएंगे आपको सुंदर पत्नी

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो नाकाम होगी दुश्मन की साजिश

 

Tags

Advertisement