Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो होगी पैसों की बचत और आएगी खुशहाली

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो होगी पैसों की बचत और आएगी खुशहाली

फैमिली गुरु में जय मदान ने महीने के पहले दिन ही ऐसा उपाय बताया है जिसकी मदद से आपके पैसों का बचत हो सकेगी. उन्होंने बताया कि किस तरह आपके घर में खुशहाली आएगी.

Advertisement
family guru: these tips help you get rid of money problem and bring prosperity
  • May 1, 2018 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. फैमिली गुरु में जय मदान ने आज ऐसे पांच महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से बार-बार कट रही आपकी बेटी की शादी हो जाएगी. साथ ही उन्होंने बच्चे के स्वास्थ के लिए भी उपाय बताए हैं. जय मदान ने बताया कि आज पहली तारीख है. आज तो आपकी सैलरी मिलेगी. लेकिन महीने खत्म होने से पहले सैलरी खत्म हो जाती है. अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो आपको कुछ उपाय करने होंगे.
1. मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब के फूल तथा रोली लें. इन सब चीजों को लाल कपड़े में बांधकर एक सप्ताह के लिए घर के ही मंदिर में रख दें और सुबह-शाम घी बत्ती और धूपबत्ती किया करें.एक सप्ताह के बाद उनको घर की या दुकान के सेफ या गल्ला जहां आप पैसा रखते हैं वहां रख दें. आप देखेंगे कि आपकी इच्छा साकार होने लगी है.
2. अगर आप अपने घर में खुशहाली लाना चाहते हैं एवं शांति बनाये रखना चाहते हैं तो यह आसान सा उपाय करें:- शुक्ल पक्ष के बृहस्पति को यह क्रिया शुरू करें तथा 11 बृहस्पतिवार तक लगातार करें.  घर या व्यापार स्थल के मुख्य द्वार के एक कोने को गंगा जल से धो लें. इसके बाद स्वास्तिक बनाएं. उस पर चने की दाल तथा थोड़ा-सा गुड़ रख दे.  इसके बाद दीवार पर बने स्वस्तिक को बार-बार देखें. अगर वह खराब हो जाए तो सामान को इकट्ठा करके जल प्रवाह कर देवें. ऐसा 11 बृहस्पतिवार करें, उसके बाद गणेश जी को सिंदूर चढ़ाकर उनके सामने पांच लड्डू रखकर भोग लगाएं. अब आप देखेंगें की आपके घर में खुशहाली एवं शांति का माहौल बनने लगा है. अगर आप बेरोजगार हैं तो यह आसन सा उपाय अवश्य करें आप स्वयं ही इसका फायदा अनुभव करेंगें .
3. अगर आपके लाख प्रयत्न करने के बाद भी आप अभी तक बेरोजगार हैं और आपमें हीन भावना घर कर गई है तो उपाय करें . एक बिना दाग वाला पीला नींबू लें, उसके चार बराबर टुकड़े कर लें. जब दिन ढल जाये तब चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उन्हे एक-एक करके फेंक दें और बिना पीछे मुड़े देखे घर आ जायें. आपको शीध्र ही लाभ होगा. यह प्रयोग सात दिन लगातार करें. आपका काम शीध्र बनेगा एवं आपको रोजगार अवश्य मिलेगा.

Tags

Advertisement