फैमिली गुरु: जीवन के सारे कष्ट दूर करेंगे जय मदान के ये महाउपाय

फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आपको क्या करना है कि दुकान या बिजनेस में सफलता मिले.

Advertisement
फैमिली गुरु: जीवन के सारे कष्ट दूर करेंगे जय मदान के ये महाउपाय

Aanchal Pandey

  • May 28, 2018 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिससे जीवन की तकलीफें दूर होंगी. उन्होंने बताया कि आपको ऐसा क्या करना है जिससे आपके ऊपर चढ़ा कर्ज उतर जाए. साथ ही जय मदान ने सूखे और बेजान बालों को खूबसूरत बनाने के उपाय भी बताए हैं.

पहला महाउपाय

आगे बढ़ने से पहले आज का पहला महाउपाय जान लेते हैं. क्या आपको जीवन के कष्ट खत्म करने हैं. अगर कोई भी सुपारी पर उकेरे गए भगवान गणेश को अपने घर में स्‍थापित करता है तो उसे भाग्‍य, शक्‍ति, सेहत और शांति की प्राप्‍ति होती है. गणेश सुपारी जीवन के सारे कष्‍टों का अंत करती है.

दूसरा महाउपाय

अब आज का दूसरा महाउपाय जान लेते हैं. क्या कर्ज बहुत बढ़ गया है उससे मुक्ति नहीं मिल रही है. मंगलवार को आटे की 21 पूडियां बनाएं. हर पूड़ी पर थोड़ा-सा गुड़ रखें. फिर मंदिर जाकर इन्हें हनुमानजी को offer करें. इनमें से दो पूडियां घर लाकरपरिवार के सब सदस्यों में प्रसाद के रूप में बांटें. बाकी पूडियां किसी गरीब को दान कर दें. ऐसा 5 मंगलवार करॉं

तीसरा महाउपाय

अब जानते हैं आज का तीसरा महाउपाय. क्या प्यार में सफलता नहीं मिल रही.किसी शुभ दिन सुबह नहाकरसफेद रंग के कपड़े पहनें.फिर मंदिर जाकर अपने ईष्टदेव को एक लाल गुलाब और जैस्मीन का इत्र ऑफर करें. फिर उनसे प्रार्थना करें और इत्र घर ले आएं. फिर 11 दिन इस इत्र को रोज सुबह थोड़ा-सा लगाएं.शीघ्र प्यार में सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी.

चौथा महाउपाय

अब चौथा महाउपाय बताने का वक्त आ गया है. क्या दुकान या बिजनेस में सफलता नहीं मिल रही है. किसी भी शुभ दिन घर में हवन करवाएं. फिर हवन की राख ठंडी होने परथोड़ी-सी राख एक सफेद रंग के कपड़े में बांधें.. इस सफेद कपड़े को अपने घर या ऑफिस मेंकहीं भी ऐसी जगह रखेंजहां कोई देख न सके. व्यापार में धन-लाभ होने लगेगा.

पांचवा महाउपाय

अब आज का आखिरी पांचवा महाउपाय बता देते हैं. क्या गर्मी की वजह से आपके बाल सूखे और बेजान हो गए हैं. चम्मच चाय की पत्ती एक कप पानी में उबाल लें. उसे छान लें और ठंडा होने दें. फिर इस पानी में आधे नींबू का रस मिलाएं. अब इसे बालों पर लगाएं. आधे घंटे बाद सिर धो लें. ऐसा हफ्तें में 2 बार करें. बालों में चमक आएगी और रूखपन दूर होगा.

फैमिली गुरु: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर इस तरह करें हुनमान जी को प्रसन्न

फैमिली गुरु: काले घोड़े की नाल या समुद्री नाव की कील धारण करने से होगा ये लाभ

 

Tags

Advertisement