Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो दूर होगी घर की कलह

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो दूर होगी घर की कलह

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे टिप्स बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने घर का क्लेश दूर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आपको ऐसा क्या करना है जिसकी मदद से आपकी मनचाही इच्छा पूरी होगी.

Advertisement
jai madaan
  • July 10, 2018 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके घर परिवार की कलह दूर होगी. साथ ही उन्होंने ऐसे उपाय भी बताए हैं जिससे आपकी मन मांगी मुराद पूरी होगी. उन्होंने बताया कि आपको ऐसा क्या करना है जिससे आपको बिगड़े काम बनें.

पहला महाउपाय- दूर होगी घर की कलह

शो के सफर को आगे बढ़ाएं उससे पहले जल्दी से आज का पहला महाउपाय जान लीजिए. क्या आपके घर में कलह रहती है? इसके उपाय के लिए आप किसी मिठाई के ऊपर थोड़ा सा मीठा पानी डालें और पीपल की जड़ को अर्पित कर दें.

दूसरा महाउपाय- पूरी होगी मन की मुराद

हर कोई चाहता है कि उसकी मन मांगी मुराद पूरी हो जाए. लेकिन ऐसा आसान नहीं होता. क्या आपकी भी मन मांगी मुराद पूरी नहीं हो रही है?  ऐसे में आपको करना ये है कि तुलसी के पौधे को प्रतिदिन जल चढ़ाएं.  

तीसरा महाउपाय- बनेंगे बिगड़े काम

आज का तीसरा महाउपाय इससे ही जुड़ा है. क्या आपका काम नहीं बन रहा ? शुक्रवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में चंद्रमा दिखाई देने पर सफेद बर्फी या थोड़ा सा दही अपने ऊपर सात बार उतारें और मन में श्रद्धा और विश्वास के साथ प्रार्थना करें. हे चंद्रदेव- मेरा अमुक काम बना दें .

चौथा महाउपाय- दूर होगी बेरोजगारी

आज का चौथा महाउपाय बताती हूं. क्या आपको रोजगार नहीं मिल रहा? शनिवार के दिन नाश्ते में बनने वाली आखिरी रोटी में दोनों तरफ बीच वाली उंगली से बीचों बीच सरसों तेल लगाकर अपने सिर से सात बार सीधे उतार कर कुत्ते को खिलाएं. ऐसा सात शनिवार तक करें अवश्य ही आपको रोजगार मिलेगा.

पांचवां महाउपाय- दुर्भाग्य से मिलेगा छुटकारा

शो के आखिर में आज के पांचवें महाउपाय की बात करते हैं. क्या दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ रहा ? बरगद के पत्ते को गुरु पुष्य या रवि पुष्य योग में लाकर उस पर हल्दी से स्वास्तिक बनाकर घर में रखें.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो मिलेगा दुर्भाग्य से छुटकारा

फैमिली गुरु: जीवन से कष्ट दूर करता है ये उपाय, रविवार को जपे सूर्य का ये मंत्र

 

Tags

Advertisement