नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ खास महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी जिंदगी के काफी सारे कष्ट दूर हो जाएंगे. वहीं जय मदान ने बताया कि अगर आपको कर्ज से छुटकारा चाहिए तो आपको क्या करना है. जय मदान ने बताया कि अगर आप किसी के प्यार करते हैं तो आपको क्या करना चाहिए जिससे आपको आपका प्यार मिल जाए.
महाउपाय नंबर 1– कैसे दूर होंगे जीवन के कष्ट
हर कोई जीवन की छोटी बड़ी परेशानियों से दुखी रहता है. क्या आपको जीवन के कष्ट खत्म करने हैं तो जान लीजिए अगर कोई भी सुपारी पर उकेरे गए भगवान गणेश को अपने घर में स्थापित करता है तो उसे भाग्य, शक्ति, सेहत और शांति की प्राप्ति होती है. गणेश सुपारी जीवन के सारे कष्टों का अंत करती है.
महाउपाय नंबर 2 – कैसे मिले कर्ज से छुटकारा
अब आज का दूसरा महाउपाय जान लेते हैं. क्या कर्ज बहुत बढ़ गया है उससे मुक्ति नहीं मिल रही है. इसके उपाय के लिए आपको मंगलवार को आटे की 21 पूडियां बनानी हैं. हर पूड़ी पर थोड़ा-सा गुड़ रखें. फिर मंदिर जाकर इन्हें हनुमानजी को चढ़ा दें. इनमें से दो पूडियां घर लाकर परिवार के सभी सदस्यों में प्रसाद के रूप में बांटें. बाकी पूडियां किसी गरीब को दान कर दें. ऐसा 5 मंगलवार करें आपको असर दिखेगा.
महाउपाय नंबर 3– कैसे पाएं प्यार में सफलता
अब जानते हैं आज का तीसरा महाउपाय- क्या आपको प्यार में सफलता नहीं मिल रही है. किसी शुभ दिन सुबह नहाकर, सफेद रंग के कपड़े पहनें. फिर मंदिर जाकर अपने ईष्टदेव को एक लाल गुलाब और जेसमीन का इत्र चढ़ाएं. फिर उनसे प्रार्थना करें और इत्र घर ले आएं. 11 दिन इस इत्र को रोज सुबह थोड़ा-सा लगाएं. शीघ्र प्यार में सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी
महाउपाय नंबर 4– क्या करें कि व्यापार में हो धन लाभ
अब चौथा महाउपाय बताने का वक्त आ गया है. क्या दुकान या बिजनेस में सफलता नहीं मिल रही है. किसी भी शुभ दिन घर में हवन करवाएं. फिर हवन की राख ठंडी होने पर, थोड़ी-सी राख एक सफेद रंग के कपड़े में बांधें. इस सफेद कपड़े को अपने घर या ऑफिस में कहीं भी ऐसी जगह रखें, जहां कोई देख न सके. व्यापार में धन-लाभ होने लगेगा.
महाउपाय नंबर 5– क्या करें कि खूबसूरत हों रूखे और बेजान बाल
अब आज का आखिरी पांचवा महाउपाय बता देते हैं. क्या गर्मी की वजह से आपके बाल सूखे और बेजान हो गए हैं. 1 चम्मच चाय की पत्ती एक कप पानी में उबाल लें. उसे छान लें और ठंडा होने दें. फिर इस पानी में आधे नींबू का रस मिलाएं. अब इसे बालों पर लगाएं, आधे घंटे बाद सिर धो लें. ऐसा हफ्तें में 2 बार करें. बालों में चमक आएगी और रूखापन दूर होगा.
फैमिली गुरु: किस अंग का फड़कना देता है शुभ या अशुभ का संकेत
फैमिली गुरु: जय मदान के इस उपाय से झटपट दूर होंगे चेहरे के मुंहासे
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…