जय मदान ने फैमिली गुरु में उन महिलाओं के लिए उपाय बताए हैं जिनकी शादी तो हो चुकी है लेकिन उन्हें शादीशुदा जीवन का सुख नहीं मिल रहा यानि पति के साथ उनके संबंध ठीक नहीं हैं.
नई दिल्ली. आज उन महिलाओं की बात की जाएगी जिनकी शादी हो चुकी है. लेकिन उनके पति के साथ अच्छे रिलेशन नहीं हैं. तो चलिए पति पत्नी के रिलेशन अच्छे करने वाले उपाय जान लेते हैं. विश्वास पैदा करने के लिए पत्नी अपने पति के तकिए के नीचे सिंदूर की पुड़िया रखे और पति पत्नी के तकिए के नीचे कपूर रखे. सुबह उठकर उस सिंदूर को घर से बाहर फेंक आएं और कपूर को जला दें.
उपाय जानिए- लाल स्याही से पति का नाम लिखें और ‘हं हनुमंते नम:’ का 21 बार जाप करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रखें. कहते हैं, ऐसा करने से आपस में भरोसा बढ़ता है. अब अगर आपके ससुराल वाले या मायके वाले आप पर भरोसा नहीं करते तो ये उपाय कीजिए. श्रीगणेश की चांदी की प्रतिमा घर में रखें. अपने बजट के मुताबिक छोटी सी रखिए. मन में श्रद्दा होनी चाहिए. थोड़े दिन बाद गणेश जी की कृपा से आपका और आपके पति के बीच भरोसा कायम होने लगेगा.
क्लेश को दूर करने के लिए पत्नी अपने पति के तकिए के नीचे सिंदूर की पुड़िया रखे और पति पत्नी के तकिए के नीचे कपूर रखे. सुबह उठकर उस सिंदूर को घर से बाहर फेंक आएं और कपूर को जला दें. आपके बीच झगड़े को दूर करने के लिए आप सूर्योदय से पहले स्नान कर लें, इसके बाद किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जाप करें.
ओम् नम: संभवाय च मयो भवाय च नम: ,शंकराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च
लाल स्याही से पति का नाम लिखें और ‘हं हनुमंते नम:’ का 21 बार जाप करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रखें. न चाहते हुए भी आपसी कलह हो रहा हो तो लाल कपड़े में मसूर की दाल, रक्त चंदन और पांच छोटे नारियल ले लें और क्लेश मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें. अब इस पोटली को गंगा में विसर्जित कर दें. ऐसा 11 मंगलवार तक करने से पति पत्नी के सुख में वृद्धि होने लगती है. गेंदे के फूल पर कुमकुम लगाकर इसे किसी मंदिर में भगवान की प्रतिमा के सामने रखने से पति-पत्नी के बीच का आपसी अनबन दूर होने लगता है. भगवती दुर्गा की प्रतिमा के सामने दीया और अगरबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित करें. अब नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा 21 दिन तक करें, घर में शांति होगी.
मंत्र नोट कीजिए-
धां धीं धूं धूर्जटे! पत्नी वां वीं वूं वाग्धीश्वरि, क्रां क्रीं क्रूं कालिका देवि! शांत शीं शूं शुभं कुरू.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो होगी पैसों की बचत और आएगी खुशहालीट
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये घरेलू उपाय तो दूर होगी दिल की बीमारी