नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे पांच महाउपाय बताए हैंं जिससे अगर आपके बेटे या बेटी की शादी नहीं हो रही तो इसके लिए आपको ऐसा क्या करना है कि आपका काम बन जाए. साथ ही उन्होंने आपके खूबसूरत घर को नजर से बचाने वाले उपाय भी बताए हैं. उन्होंने बताया कि अगर आप को लगता है कि कोई आपकी तरक्की से जलता है इसेक लिए सुबह सात बार हनुमान बाण का पाठ करना है. साथ ही हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाना चाहिए. परेशानी दूर होगी.
पहला महाउपाय
आज का पहला महाउपाय जानिए. क्या संतान की शादी नहीं हो रही है. एक किलो चने की दाल के साथ कोई ज्वैलरी दान करें. जो भी आप कर सकें वो कीजिए. ज्वैलरी दान करें. कोई जरुरी नहीं ज्वैलरी सोने या चांदी की हो आपकी भावना साफ होनी चाहिए. कीमत से फर्क नहीं पड़ता. यदि लड़के की शादी नहीं हो रही है तो किसी जरुरतमंद को को दान करें और यदि लड़की की शादी नहीं हो रही है तो किसी कन्या को दान करें जो जरुरतमंद हो.
दूसरा महाउपाय
अब आज का दूसरा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. अगर घर को नजर लगती है और आप घर को बचा नहीं पाते. रोज सूर्यास्त के समय एक साफ-सुथरे बर्तन में गाय का एक कटोरी दूध लीजिए. उसमें शुद्ध शहद की नौ बूंदें मिला लें. फिर स्नान करके, शुद्ध वस्त्र पहनकर मकान की छत से नीचे तक हर कमरे, जीने, गैलरी आदि में उस दूध के छींटे देते हुए आएं और बचे हुए दूध को मुख्य द्वार के बाहर गिरा दें. क्रिया के दौरान इष्टदेव को याद करते रहें. ये क्रिया इक्कीस दिन तक नियमित रूप से करें, घर पर प्रभावी ऊपरी हवाएं दूर हो जाएंगी.
तीसरा महाउपाय
अब आज का तीसरा महाउपाय जानते हैं. क्या कोई आपकी तरक्की से जलता है. सुबह सात बार हनुमान बाण का पाठ करें हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं और पाँच लौंग पूजा स्थान में देशी कपूर के साथ जलाएँ। फिर भस्म से तिलक करके बाहर जाएं. यह प्रयोग आपके जीवन में हर दुश्मन की साजिश को रोकता है. वहीं इस यंत्र के माध्यम से आप अपनी मनोकामनाओं को पूरा भी सकते हैं.
चौथा महाउपाय
अब आज का चौथा महाउपाय जानते हैं. क्या आपकी घरवालों से नहीं बनती है. गणेश जी और शक्ति की उपासना करें. सोते समय पूर्व की और सिरहाना होना चाहिए. चींटियों को शक्कर डालना चाहिए. भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिख कर तथा ” हं हनुमंते नमः “ का 21 बार उच्चारण करे उसे शहद में अच्छी तरह से बंद कर के घर के किसी कोने में रख दे जहाँ पर किसी की नजर ना पड़े. धीरे धीरे कलह का माहौल दूर होगा.
पांचवा महाउपाय
अब पांचवे महाउपाय का वक्त आ गया है. क्या कोई बहुत ही जरुरी काम रुका हुआ है, पूरा नहीं हो रहा. सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति का सिन्दूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएँ। फिर माता सीता से एक सांस में अपनी कामना बोले और भक्ति भाव से प्रणाम करके लौट आएं. ऐसा कुछ दिनों तक करें,बदलाव होगा.
फैमिली गुरु: अगर घर के सदस्य में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान
फैमिली गुरु: इन मंत्रों के जप से दूर होंगे घर के क्लेश और आएगी शांति
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…