Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो समाज में बढ़ेगा मान सम्मान

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो समाज में बढ़ेगा मान सम्मान

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे टिप्स बताए हैं जिनकी मदद से आपको समाज में अधिक मान सम्मान मिलेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि आपको क्या करना चाहिए जिससे आप बलवान और शक्तिशाली बने.

Advertisement
  • July 11, 2018 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से नौकरी से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी. जय मदान ने बताया कि आपको सूर्य का कौन सा उपाय करना है जिससे आपकी मनचाही मुराद पूरी हो जाएगी. जय मदान ने जीवन को खुशियों से भरने वाले उपाय बताए हैं.

पहला महाउपाय- दूर होगी नौकरी से जुड़ी परेशानी  

क्योंकि 2 दिन बाद 14 तारीख को सूर्यग्रहण पड़ रहा है इसलिए आज मैं आपको सूर्य के ही पांचों महाउपाय बताउंगी और सूर्य की वो जानकारी भी दूंगी जो आपके दुख संकट सब दूर करेंगे. क्या नौकरी की परेशानी दूर करना चाहते हैं. सूर्य को नियमित जल देने से सूर्य का प्रभाव शरीर में बढ़ता है और यह आपको एनरजेटिक बनाता है. आफिस में आपकों इसका लाभ मिलता है. क्या नौकरी में पेरशानी दूर करनी है ? रोजाना सूर्य को जल दें  ऑफिस की दिक्कतें दूर होंगी.

दूसरा महाउपाय- पूरी होगी मनचाही मुराद

अब सूर्य से जुड़ा हुआ आज का दूसरा महाउपाय जानते हैं. क्या मनचाही मुराद पूरी करना चाहते हैं. सूर्य देवता को जल चढ़ाने के साथ ही आरती उतारे और प्रसाद चढ़ाएं , सूर्य की पूजा करना बड़ा ही फलदायी होता है सूर्यदेव को पंचदेवों में से प्रमुख देवता माना जाता है सूर्य की उपासना से ज्ञान, सुख, सेहत, पद सफलता मिलती है. रोज पूजा करने से आस्था और विश्वास पैदा होता है.

तीसरा महाउपाय- बनेंगे निडर और बलवान  

अब जानते हैं सूर्य से जुड़ा हुआ तीसरा महाउपाय. क्या ताकतवार बनना चाहते हैं. मजबूत होना चाहते हैं. रविवार को सूर्य की पूजा और मंत्र जाप से आदमी निडर और बलवान बनता है सुबह स्नान करके वस्त्र पहनकर सूर्य देव को नमस्कार करें तांबे के बर्त्तन में ताजा पानी भरे तथा सूर्य देव को लाल चंदन का लेप, कुमकुम चमेली औक कनेरी के फूल अर्पित करें और ‘ऊं सूर्याय नम:’ का जाप करते हुए सूर्य देवता को जल चढ़ाएं.  

चौथा महाउपाय- जीवन में आएगा सुख ही सुख  

सूर्य ग्रहण के मौके पर सूर्य से जुड़े हुए चौथा महाउपाय.  क्या जीवन में सुख ही सुख चाहते हैं. रविवार को बड़गद के पेड़ पर हल्दी से स्वास्तिक बनाकर घर में रखें, रविवार को धन संबंधी कार्य न करें , दरिद्रता आएगी ,रविवार पर सूर्यदेव पर जल चढ़ाएँ ,रविवार को गरीब की मदद करें , आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

पांचवां महाउपाय- समाज में बढ़ेगा मान सम्मान

अब सूर्य का आखिरी और पांचवा महाउपाय जान लीजिए. क्या समाज में मान सम्मान चाहते हैं. रोज सच्चे दिल से सूर्य देवता पूजा करें , सूर्य को अर्ध्य दें और मंत्रों का जाप करें ,सूर्य मान-सम्मान का कारक ग्रह है, मान सम्मान पाने के लिए  इन मंत्रों का जाप करें, ऊँ सूर्याय नम: , ऊँ आदित्याय नम:.

फैमिली गुुरु: घर में रखेंगे गणेश जी और शंख तो खुलेंगे आपके भाग्य

फैमिली गुरु: आपको आपके प्यार से मिलाएंगे पायल से जुड़े ये उपाय

 

Tags

Advertisement