Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: हनुमान जयंती पर राशि के मुताबिक करेंगे उपाय तो होगा कल्याण

फैमिली गुरु: हनुमान जयंती पर राशि के मुताबिक करेंगे उपाय तो होगा कल्याण

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आज हनुमान जयंती के अवसर पर आपको ऐसे कौनसे उपाय अपनाने हैं जिनकी मदद से आप हनुमान जी को प्रसन्न कर सकेंगे.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • March 31, 2018 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज हनुमान जयंती है. सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है उम्मीद है आपने भी पूजा कर ली होगी. हनुमान जयंती के मौके पर आपको राशि के मुताबिक उपाय करना बहुत जरुरी है. अगर आप राशि के मुताबिक उपाय करते हैं तो हनुमान जी आपसे जरुर जरुर प्रसन्न होंगे. आपको कौन से उपाय करने हैं वो जानिए.

मेष राशि: रामचरितमानस के अयोध्या-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर शहद चढ़ाकर खुद प्रसाद रूप में खाएं.

वृष राशि: रामचरितमानस के उत्तर-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मीठी रोटियां चढ़ाकर भैसों को खिलाएं.

मिथुन राशि: रामचरितमानस के लंका-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान मंदिर में शुद्ध घी के 6 दीपक जलाएं. 

कर्क राशि: पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पीले फूल चढ़ाकर जलप्रवाह करें.

सिंह राशि: रामचरितमानस के बाल-काण्ड पाठ करें तथा हनुमानजी पर गुड़ की रोटी चढ़ाकर भिखारी को खिलाएं. 

कन्या राशि: रामचरितमानस के अरण्य-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पान चढ़ाकर गाय को खिलाएं

तुला राशि: रामचरितमानस के बाल-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर खीर चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें.

वृश्चिक राशि: हनुमान अष्टक का पाठ करें तथा हनुमानजी पर गुड़ वाले चावल चढ़ाकर गाय को खिलाएं. 

धनु राशि: एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी पर बूंदी चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें.

मकर राशि: रामचरितमानस के किष्किन्धा-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मसूर चढ़ाकर मछलियों को डालें.

कुंभ राशि: रामचरितमानस के सुंदर-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मीठा रोट चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं. 

मीन राशि: हनुमंत बाहुक का पाठ करें तथा हनुमानजी के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा या पताका चढ़ाएं.

फैमिली गुरु: भूलकर भी उत्तर दिशा में सिर करके न सोएं, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

फैमिली गुरु: खाने में डलने वाले आम मसाले शांत करेंगे आपके ग्रहॉ

 

 

Tags

Advertisement