नई दिल्ली. फैमिली गुरु शो में जय मदान के द्वारा हर बार की तरह शो में आज भी 5 महाउपाय बताये गये. अगर आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो जय मदान की ये टिप आपके सभी काम को पूरा करवायेगी. शो में जय मदान दूसरा महाउपाय किसी बड़ी समस्या से कैसे उभरा जाये उसके लिए अचूक उपाय बताएंगी. तीसरा महाउपाय घर की बरकत से जुड़ा होगा. इसी तरह चौथा महाउपाय घर की खुशियों और पांचवा महाउपाय सेहत से जुड़ा होगा. इन महाउपाय को कर आप अपने घर को सभी प्रकार के कष्ट दूर कर सकते हैं.
पहला महाउपाय
क्या कोई ऐसी मनोकामना है जो पूरी नहीं हो रही. तो हर मंगलवार को 11 पीपल के पत्ते लें. उनको गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लाल चन्दन से हर पत्ते पर 7 बार राम लिखें. इसके बाद हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं और वहां प्रसाद बाटें. इस मंत्र का जाप जितना कर सकते हो करें. जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरू देव की नांई´ 7 मंगलवार लगातार जप करें. ऐसा करने से आपकी मनोकामना जरुर पूरी होगी.
दूसरा महाउपाय
क्या कोई बड़ा कष्ट है जो दूर होने का नाम नहीं ले रहा. तो इस समस्या को दूर करने के लिये एक मंत्र का जप करें. मन्त्र को शुभमुहूर्त्त में प्रारम्भ करें. रोज नियम से 5 माला भगवान् श्रीकृष्ण का ध्यान करके, जप करें.
ॐ क्लीं नन्दादि गोकुलत्राता दाता दारिद्र्यभंजन।
सर्वमंगलदाता च सर्वकाम प्रदायक:। श्रीकृष्णाय नम:।।
तीसरा महाउपाय
क्या घर में खाने पीने की कमी है. मां अन्नापूर्णा प्रसन्न नहीं रहती. कृष्णपक्ष भरणी नक्षत्र के दिन आपको पंचाग से पता चल जाएगा. इस दिन चार घड़ों में पानी भरकर किसी अकेले कमरे में रख दें. अगले दिन जिस घड़े का पानी कुछ कम हो उसे अन्न से भरकर रोज पूजा करें. बाकि घड़ों के पानी को घर, आँगन, खेत में छिड़क दें. अन्नपूर्णा देवी हमेशा प्रसन्न रहेगीं.
चौथा महाउपाय
क्या घर में खुशहाली नहीं रहती. आप खुशहाली चाहते हैं. किसी भी शनिवार की शाम को दाल के दाने लें. उसपर थोड़ी सी दही और सिन्दूर लगाकर पीपल के वृक्ष के नीचे रख दें और बिना देखे मुड़कर वापिस आ जायें. सात शनिवार लगातार करने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहेगी.
पांचवा महाउपाय
क्या सेहत साथ नहीं देती है. बहुत परेशान रहते हैं. रात को पानी किसी लोटे या गिलास में रख दें. सुबह उठ कर पीने के बाद बर्तन को उल्टा रख दें और दिन में भी पानी पीने के बाद बर्तन को उल्टा रखने से उल्टी सीधी बीमारियां पीछे नहीं पड़ती. लेकिन अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दीजिए और डॉक्टर की सलाह लेते रहें. ये उपाय साथ में करना है.
वीडियो में देखें 14 दिसंबर 2017 का पूरा शो
फैमिली गुरु: आपकी कुंडली का बहुत बड़ा दोष समाप्त करेगा एक गिलास दूध
फैमिली गुरु: सर्दियों में इस रंग की जैकेट आपकी लिए होगी लकी
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…