Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इन चीजें से भगवान शिव होते हैं क्रोधित, सावन में ना करें ये पांच काम

फैमिली गुरु: इन चीजें से भगवान शिव होते हैं क्रोधित, सावन में ना करें ये पांच काम

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरू में जय मदान ने सावन पर महीने में क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए के बारे में बताया है. इन महाउपाय से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेंगी. भगवान शिव की कृपा से घर में आमदनी बढ़ती है

Advertisement
these jai madan tips use in Sawan for shiv blessings
  • July 27, 2018 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज सावन और भगवान शिव पर बात की गई है. कल यानी 28 जुलाई को सावन शुरु हो रहा है. कहा जाता है शिव की भक्ति करने से सभी रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं. भगवान शिव की कृपा से घर में आमदनी बढ़ती है. भगवान शिव की कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

पहला महाउपाय- क्या आपकी आमदनी नहीं बढ़ रही ? सावन के महीन में किसी भी दिन घर में शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी पूजा करें. इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जप करें
ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं

दूसरा महाउपाय- क्या आपको किसी रोग से छुटकारा नहीं मिल रहा है ? डॉक्टर की सलाह लेने के साथ साथ आप सावन महीने में ये उपाय कर सकती हैं. भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवलिंग का दूध और काले तिल से अभिषेक करें. अभिषेक करते समय ऊं जूं स: मंत्र का जाप करते रहें.

तीसरा महाउपाय- क्या घर में सुख-शांति नहीं रहती ? सुगंधित तेल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर घर की सुख-समृद्धि बढ़ेगी.

चौथा महाउपाय- सावन में हर इंसान भगवान शिव की भक्ति कर अपनी मनेकामना पूरी करना चाहता है ऐसे में अगर आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही ? रोजाना 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं साथ ही एकमुखी रुद्राक्ष भी पहनें.

पांचवां महाउपाय- क्या लंब समय से कोई परेशानी दूर नहीं हो रही ? सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें और गुग्गुल की धूप दें.

फैमिली गुरु: चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय

फैमिली गुरु: चंद्रग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए वृषभ, कन्या, मीन राशि समेत सभी जातक करें ये दान

फैमिली गुरु: 104 साल में पड़ने वाले सबसे लंबा चंद्रग्रहण को इन 5 महाउपाय से बना लीजिए शुभ

Tags

Advertisement