Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: शनिवार का दिन होगा खास, शिनदेव की बुरी दृष्टि से मिलेगी मुक्ति

फैमिली गुरु: शनिवार का दिन होगा खास, शिनदेव की बुरी दृष्टि से मिलेगी मुक्ति

इंडिया न्यूज के खास शो में फैमिली गुरु में जय मदान ने शनि दोव को भी प्रसन्न करने के उपाय बताए हैं. कहते है कि जिसके जीवन में शनि देव की बुरी नजर पड़ जाए उस इंसान के जीवन में बहुत ही कष्ट होने लगते हैं. इन उपाय का प्रयोग कर शनि देव के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है

Advertisement
these Jai Madaan upay will help you to make lord shani happy
  • August 3, 2018 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय बताए गए है. साथ शनि के बुरे दोष से बचने के उपाय के बारे में भी बताया गया है. ऐसा कहा जाता है कहते हैं जिस पर शनि की टेढ़ी नजर पड़ जाए. उस पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. पूरे साल शनि को शांत रखने के लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे. जिससे सालभर आप पर शनि की कृपा बरसेगी.

1 शनिकोप से बचाने वाले अचूक उपाय
2 दोनों समय भोजन में काला नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें.
3 बंदरों को भुने हुए चने खिलाएं और मीठी रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को खाने को दें.
4 अगर शनि की अशुभ दशा चल रही हो तो मांस-मदिरा का सेवन न करें.
5 रोजाना पूजा करते समय महामृत्युंजय मंत्र ऊं नमः शिवाय का जाप करें शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है.
6 घर के किसी अंधेरे भाग में किसी लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें तांबे का सिक्का डालकर रखें.
7 शुक्रवार की रात में 8 सौ ग्राम काले तिल पानी में भिगो दें और शनिवार को सुबह उन्हें पीसकर और गुड़ में मिलाकर 8 लड्डू बनाएं और किसी काले
घोड़े को खिला दें, आठ शनिवार तक यह प्रयोग करें.
8 शनि के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करें, पहली रोटी उसे खिलाएं, सिंदूर का तिलक लगाएं, सींग में मौली बांधेऔर फिर मोतीचूर के लड्डू खिलाकर उसके चरण स्पर्श करें.
9 रोजाना शनिवार को वट और पीपल वृक्ष के नीचे सूर्योदय से पूर्व कड़वे तेल का दीपक जलाकर शुद्ध कच्चा दूध और धूप अर्पित करें.
10 शनिवार को ही अपने हाथ के नाप का 29 हाथ लंबा काला धागा लेकर उसको मांझकर माला कि तरह गले में पहनें.

फैमिली गुरु: इन अचूक उपाय को अपनाएं अगर आत्मविश्वास की कमी से हो जाते हैं नौकरी से बाहर

फैमिली गुरु: जानें सावन में मांगलिक दोष से मुक्ति दिलाने वाले अचूक उपाय

फैमिली गुरु: मेष, कन्या, मकर से लेकर मीन राशि के सभी जातक सावन में मां लक्ष्मी को इन उपाय से करें प्रसन्न

 

Tags

Advertisement