नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में सावन के पावन महीने में शुभ और अशुभ संकेत के बारे में बताया गया है साथ ही उनकी पहचान के संकेतों के बारे में भी बताया गया है जिससे जीवन में आने वाली सभी परेशानियों से बचा जा सके.
पहला शुभ संकेत- अगर आप किसी काम से जा रहे हैं और आपके सामने सुहागन स्त्री और गाय आ जाए तो ये शुभ संकेत हैं. काम से सफलता मिलेगी.
पहला अशुभ संकेत- सुबह-सुबह दूध को देखना शुभ होता है. लेकिन दूध का बिखर जाना अपशकुन माना जाता. घर में कलह की वजह बन जाता है.
दूसरा शुभ संकेत- अगर कपड़े पहनते समय जेब से पैसे गिरें तो धन प्राप्ति का संकेत है. कपड़े उतारते समय भी ऐसा हो तो शुभ होता है.
दूसरा अशुभ संकेत- शीशे का हाथ से छूटकर टूट जाना अशुभ माना जाता है.
तीसरा शुभ संकेत- सुबह के समय अगर पानी से भरी बाल्टी दिखाई दे तो शुभ होता है. इससे मन में सोचे कार्य पूरे होते हैं.
तीसरा अशुभ- लेकिन अगर खाली बाल्टी दिखें तो ये अशुभ समझा जाता है जिससे बने-बनाए काम बिगड़ जाते हैं. रात को खाली बाल्टी को उल्टा करके रखना चाहिए
चौथा शुभ संकेत- घर में लोहे का होना शुभ कहा जाता है. लोहे में एक शक्ति होती है जो बुरी आत्माओं को घर से भगा देती है.
चौथा अशुभ संकेत- पुराने और जंग लगे लोहे को घर में रखना अशुभ है. घर में लोहे का सामान साफ करके रखें.
पांचवां शुभ संकेत- अगर किसी को राह में कोई हेयरपिन पड़ा मिल जाय तो समझो कि उसे कोई नया मित्र मिलने वाला है.
पांचवां अशुभ संकेत- अगर आपकी हेयरपिन खो जाए तो समझिए नए दुश्मन पैदा होने वाले हैं. हेयरपिन को घर में कहीं लटका दिया जाए तो यह अच्छे भाग्य का प्रतीक है
छठा शुभ- अगर शरीर पर चिड़िया गंदगी कर दे तो आपने समझना चाहिए आपकी गरीबी दूर होने वाली है. ये शुभ शकुन हैं,
छठा अशुभ संकेत- अगर किसी काम पर जाते वक्त कोई टोंक दे तो ये अशुभ माना जाता है.
फैमिली गुरु: सावन के वो 10 फूल जो आपकी हर मनोकामना करेंगे पूरी
फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे लंबी बीमारी से छुटकारा, आर्थिक तंगी भी होगी खत्म
फैमिली गुरु: सावन के सोमवार में राशि के अनुसार करें ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर
देश में HMP वायरस के कुछ केस सामने आए हैं। इसपर हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा…
विनय हिरमेठ का जन्म 1991 में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस, अर्बाना-शैंपेन में पढ़ाई…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा देश की राजनीति में एक बड़ी चर्चा ये है कि…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान समारोह' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…