नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बार-बार मिल रही असफलता से बचने के उपाय बताए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आपके पति शराब के आदी हैं जिससे आप परेशान हैं तो इसके लिए आपको क्या करना है. जय मदान ने बताया कि 109 बेसन के लड्डू बनाकर किसी को दक्षिणा में देने से क्या लाभ होगा.
पहला महाउपाय
आज के पहले महाउपाय जानने का वक्त हो गया है. क्या हर काम में असफल होते हैं. सुबह कच्चा सूत लेकर सूर्य के सामने मुंह करके खड़े हो जाएं. फिर सूर्य देव को नमस्कार करके ‘ॐ हीं घ्रणि सूर्य आदित्य श्रीम’ मंत्र बोलते हुए सूर्य देव को जल चढ़ाएं. जल में रोली, चावल, चीनी तथा लाल फूल डाल दें. इसके बाद कच्चे सूत को सूर्य देव की तरफ करते हुए गणेशजी को याद करते हुए सात गाँठ लगाएं. इसके बाद सूत को किसी खोल में रखकर अपनी कमीज की जेब में रख लें, आपके बिगड़े काम बनाने लगेंगे.
दूसरा महाउपाय
दूसरा महाउपाय जान लेते हैं. आपके पति शराब बहुत पीते हैं, आप बहुत परेशान हैं. आप एक शराब की बोतल किसी शनिवार को पति के सो जाने के बाद उन पर से 21 बार वार लें. उस बोतल के साथ किसी अन्य बोतल में आठ सो ग्राम सरसों का तेल लेकर आपस में मिला लें और किसी बहते हुए पानी के किनारे में उल्टा गाढ़ दें जिससे बोतलों के ऊपर से जल बहता रहे. पति की शराब की आदत छूट जाएगी.
तीसरा महाउपाय
अब आपको तीसरा महाउपाय बताती हूं. क्या लड़की की शादी नहीं हो रही है. गुरूवार के दिन सुबह नहा कर बेसन के लड्डू स्वयं बनाएं. उनकी गिनती 109 होनी चाहिए. फिर पीले रंग की टोकरी में पीले रंग का कपड़ा बिछाकर उन लड्डूओं को उसमें रख दें तथा अपनी श्रद्धानुसार कुछ दक्षिणा रख दें. पास के किसी शिव मंदिर में जाकर विवाह के लिए प्रार्थना कर घर आ जाएं.
चौथा महाउपाय
अब चौथा महाउपाय क्या छोटे बच्चों को नजर लग गई है. अगर आप चाहते हैं की छोटे बच्चों को नजर न लगे इसके लिए ‘ॐ चैतन्य गोरखनाथ नमः मंत्र का 108 बार जप करें. आपके बच्चे को नजर नहीं लगेगी. जब मंत्र का जप करें तो गोद में बच्चे को बैठा कर रखें.
पांचवा महाउपाय
आज का पांचवा महाउपाय जानते हैं. क्या गरीबी दूर नहीं हो रही. एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करके जिस भी किसी को भी स्नान कराया जाएगा उसकी गरीबी दूर हो जाएगी.
फैमिली गुरु: गरीबी दूर करेंगे जय मदान के 11 अचूक महाउपाय
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो नाकाम होगी आपके खिलाफ चल रही साजिश
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…