नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी शादी की रुकी हुई बात आगे बढ़ेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आप कारोबार आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कौनसे उपाए अपनाने चाहिए.
पहला महाउपाय
आइए सबसे पहले आपको आज का पहला महाउपाय जानते हैं. विवाह का योग नहीं बन रहा? रात में तांबे के बर्तन में पानी भरकर विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखें. सुबह ब्राह्ममुहूर्त में उस बर्तन को लेकर खुले आसमान के नीचे खड़े हों पात्र में रखे जल से मांग भरें और वापस बर्तन को भगवान के सामने रख दें. ध्यान रखें कि इस बीच कोई टोके तो कुछ न बोलें एक महीना तक ऐसा करने से विवाह के योग मजबूत हो जाएगा.
दूसरा महाउपाय
शादी की बात आगे नहीं बढ़ रही? देखिए लड़का लड़की अगर एक दूसरे को पसंद कर चुके हैं. फैमिली की भी रजामंदी है लेकिन फिर भी शादी की बात आगे नहीं बढ़ रही तो आप शिव-पर्वती, सीता-राम या राधा-कृष्ण की पूजा करें. पूजा के बाद उनके पैर छू कर मांग पर लगाए. जल्द विवाह की बात आगे बढ़ेगी
तीसरा महाउपाय
चलिए शो में आगे बढ़ते हैं और अब आपको आज का तीसरा महाउपाय जान लीजिए कारोबार आगे बढ़ाना चाहते हैं ? बिजनेस मतलब रिस्क और अगर रिस्क सोच समझ कर सही से लिया जाए तो मुनाफा अब आप अगर बिज़नेस आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोड़ा सा गेहूं का आटा रख दें. याद रखें कि ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं. इस आटे को जैसे जैसे चिटियां खाएंगी वैसे वैसे आपका व्यापार बढ़ता जाएगा.
चौथा महाउपाय
क्या आपके बिजनेस में अड़चने आ रही हैं? अगर आपके बिजनेस में आए दिन अड़चने या बाधाएं आती रहती है तो आप 12 गोमती चक्र लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर दुकान या अपने ऑफिस के बाहर मेन गेट पर लटका दें. इससे ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और कारोबार में आने वाली बाधाएं दूर होगी.
पांचवा महाउपाय
शो के आखिरी में चलिए अब आपको आज का पांचवा महाउपाय जान लीजिए. दुकान में बरकत नहीं है? दुकान की तिजोरी के पास महालक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाएं. दुकान खोलकर साफ सफाई करने के बाद गणेश जी की पूजा करें. फिर लक्ष्मी जी की पूजा करके ही गद्दी पर बैठें. ऐसा करने से सदा बरकत बनी रहेगी.
फैमिली गुरु: हेयर स्टाइल बताएगा कि पुरुष भरोसेमंद है या धोखेबाज
आपका अच्छा और बुरा वक्त तय करती है दीवार पर टंगी घड़ी, जानिए कैसे
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…