फैमिली गुरु: आगे नहीं बढ़ रही शादी की बात तो अपनाएं ये महाउपाय

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि किन महाउपायों की मदद से आपकी रुकी हुई शादी हो सकती है. साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह कारोबार में लाभ होगा.

Advertisement
फैमिली गुरु: आगे नहीं बढ़ रही शादी की बात तो अपनाएं ये महाउपाय

Aanchal Pandey

  • April 6, 2018 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी शादी की रुकी हुई बात आगे बढ़ेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आप कारोबार आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कौनसे उपाए अपनाने चाहिए.

पहला महाउपाय
आइए सबसे पहले आपको आज का पहला महाउपाय जानते हैं. विवाह का योग नहीं बन रहा? रात में तांबे के बर्तन में पानी भरकर विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखें. सुबह ब्राह्ममुहूर्त में उस बर्तन को लेकर खुले आसमान के नीचे खड़े हों पात्र में रखे जल से मांग भरें और वापस बर्तन को भगवान के सामने रख दें. ध्यान रखें कि इस बीच कोई टोके तो कुछ न बोलें एक महीना तक ऐसा करने से विवाह के योग मजबूत हो जाएगा.

दूसरा महाउपाय
शादी की बात आगे नहीं बढ़ रही? देखिए लड़का लड़की अगर एक दूसरे को पसंद कर चुके हैं. फैमिली की भी रजामंदी है लेकिन फिर भी शादी की बात आगे नहीं बढ़ रही तो आप शिव-पर्वती, सीता-राम या राधा-कृष्ण की पूजा करें. पूजा के बाद उनके पैर छू कर मांग पर लगाए. जल्द विवाह की बात आगे बढ़ेगी

तीसरा महाउपाय
चलिए शो में आगे बढ़ते हैं और अब आपको आज का तीसरा महाउपाय जान लीजिए कारोबार आगे बढ़ाना चाहते हैं ? बिजनेस मतलब रिस्क और अगर रिस्क सोच समझ कर सही से लिया जाए तो मुनाफा अब आप अगर बिज़नेस आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोड़ा सा गेहूं का आटा रख दें. याद रखें कि ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं. इस आटे को जैसे जैसे चिटियां खाएंगी वैसे वैसे आपका व्यापार बढ़ता जाएगा.

चौथा महाउपाय
क्या आपके बिजनेस में अड़चने आ रही हैं? अगर आपके बिजनेस में आए दिन अड़चने या बाधाएं आती रहती है तो आप 12 गोमती चक्र लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर दुकान या अपने ऑफिस के बाहर मेन गेट पर लटका दें. इससे ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और कारोबार में आने वाली बाधाएं दूर होगी.

पांचवा महाउपाय
शो के आखिरी में चलिए अब आपको आज का पांचवा महाउपाय जान लीजिए. दुकान में बरकत नहीं है? दुकान की तिजोरी के पास महालक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाएं. दुकान खोलकर साफ सफाई करने के बाद गणेश जी की पूजा करें. फिर लक्ष्मी जी की पूजा करके ही गद्दी पर बैठें. ऐसा करने से सदा बरकत बनी रहेगी.

फैमिली गुरु: हेयर स्टाइल बताएगा कि पुरुष भरोसेमंद है या धोखेबाज

आपका अच्छा और बुरा वक्त तय करती है दीवार पर टंगी घड़ी, जानिए कैसे

 

 

Tags

Advertisement