नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताय है कि ऐसे कई महाउपाय हैं जिनकी मदद से आप शनि के कष्ट से बच सकते हैं. साथ ही उन्होंने रसोई में रखी लौंग और काली मिर्च की मदद से किस्मत चमकाने वाले उपाय बताए हैं. साथ ही जय मदान ने वो उपाय बताया है जिससे आप अपने दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर सकते हैं.
पहला महाउपाय
अब आज के पहले महाउपाय की बात करते हैं. आज आपको वही बताउंगी जो आप घर मे रखे सामान से ही कर सके और आपके घर की सारी खुशियां इनसे जुड़ी हों. क्या वैवाहिक जीवन में सुख-शांति नहीं है ? आजकल ज्यादातर लोगों के वैवाहिक जीवन में वाद-विवाद होते रहते हैं. कभी-कभी छोटे-छोटे विवाद भी बड़ा रूप ले लेते हैं. अगर ऐसा है तो रोज रात को सोने से पहले घर में जहां बर्तन धोते हैं, उस स्थान पर घी का एक दीपक लगाएं. दीपक जलाने से पहले स्थान को अच्छी तरह साफ कर लें.
दूसरा महाउपाय
अब आज के दूसरे महाउपाय की बात कर लेती हूं. आपके घर की रसोई में रखी लौंग और काली मिर्च भी आपकी किस्मत चमकाने में कितने काम की है ये जानकर आप खुश हो जाएंगे आइए आपको इससे जुड़ा आज का दूसरा महाउपाय बताती हूं. क्या घर में पहले जैसी खुशियां नहीं हैं. सुबह पूजा के बाद आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करें घर में पहले जैसी खुशियां लौट आएंगी . आपके हर काम आसानी से होगा और किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी.
तीसरा महाउपाय
अब आज के तीसरे महाउपाय की बात कर लेती हूं. क्या आप पैसे का फायदा चाहते हैं? कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें. सारी समस्याएं खत्म होंगी और पैसा भी मिलेगा.
चौथा महाउपाय
आज का चौथा महाउपाय भी जान लीजिए. क्या शनि के कष्ट से परेशान हैं ? काली मिर्च शनि का कारण होती है. काले कपड़े में काली मिर्च और पैसे बांधकर दान करें. इस उपाय से शनि की ढैया की परेशानी दूर होगी.
पांचवा महाउपाय
शो के आखिरी में अब आपको आज का पांचवा महाउपाय बताने का वक्त हो गया है. क्या दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करना चाहते हैं ?सात बार बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाएं और पांच लौंग पूजा स्थान में देशी कपूर के साथ जलाएं. फिर भस्म से तिलक करके बाहर जाएं. यह प्रयोग आपके सभी दुश्मनों की साजिश को नाकाम करेगा.
फैमिली गुरु: घर में पालेंगे ये जानवर तो आएगी सुख- समृद्धि
फैमिली गुरु: अपनी राशि के अनुसार पालेंगे जानवर तो रहेगा शुभ
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…