Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Navaratri 2018 Maa Skandmata Puja: फैमिली गुरु: 36 लौंग और 6 कपूर से प्रसन्न होंगी मां स्कंदमाता

Family Guru Navaratri 2018 Maa Skandmata Puja: फैमिली गुरु: 36 लौंग और 6 कपूर से प्रसन्न होंगी मां स्कंदमाता

Family Guru Navaratri 2018 Maa Skandmata Puja: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने के उपाय बताए है. इन उपाय को करने से बेटी की शादी में आ रही सभी तरह की दिक्कत दूर हो जाएगी. वहीं घर में संतान की प्राप्ति होगी.

Advertisement
Family Guru Navaratri 2018 Maa Skandmata Puja: फैमिली गुरु: 36 लौंग और 6 कपूर से प्रसन्न होंगी मां स्कंदमाता
  • October 12, 2018 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां स्कंदमाता प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. मां को प्रसन्न करने से बेटी की शादी का योग बनेगा साथ ही संतान की भी प्राप्ति होगी. मां को 36 लौंकऔर 6 कपूर से पूजा करने से मां स्कंदमाता प्रसन्न होती है. जय मदान ने बताया की मां स्कंदमाता की पूजा करते समय 36 लौंग 6 कपूर का प्रयोग करने से मां प्रसन्न होती है. शादी में नहीं हो रही तो 36 लौंग और 6 कपूर के टुकड़े लें. इसमे हल्दी और चावल मिलाकर इससे माँ दुर्गा को आहुति दें. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में बच्चे कि किलकारियां गूंजे तो आप लौग और कपूर में आनार के दाने मिला कर माँ दुर्गा को आहुति दें जरुर लाभ होगा .

आपके घर में जल्द खुशखबरी आएगी. अगर आप का कारोबार ठीक से नहीं चल रहा है तो लौंग और कपूर में अमलताश के फूल मिलाएं , अगर अमलताश नहीं है तो कोई भी पीला फूल मिलाएं और माँ दुर्गा को आहुति दें आपका बिजनेस खूब फलेगा.जिन लोगों की विदेश यात्रा में मुश्किल आ रही है वो मूली के टुकड़ों को हवन सामग्री में मिला लें और हवन करें, विदेश यात्रा का योग बनेगा.स्कंदमाता को कमल का फूल बेहद पसन्द है इसलिए उनकी पूजा में आप कमल का फूल जरुर रखें.

फैमिली गुरु: मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने वाला बीजमंत्र

फैमिली गुरु: इस नवरात्र ये पांच उपाय दूर करेंगे सभी संकट

चाहें तो आप उन्हे कमल के फूल की माला भी पहना सकते हैं इसके अलावा आप मां तो चम्पा का फूल भी पूजा में जरुर चढाएं स्कंदमाता का बीज मंत्र नोट कर लीजिए आपको कल इसकी एक माला का जाप भी करना है. “ऊं देवी स्कन्दमातायै नम:” मां स्कन्दमाता की पूजा में अलसी का भी बहुत महत्तव है. उन्हे आप अलसी का भोग जरुर लगाएं. इसके अलावा आप केले का भोग लगाना नहीं भूलिएगा. नवरात्र के पांचवे दिन केले का भी बहुत महत्तव है

Tags

Advertisement