Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: सावन के वो 10 फूल जो आपकी हर मनोकामना करेंगे पूरी

फैमिली गुरु: सावन के वो 10 फूल जो आपकी हर मनोकामना करेंगे पूरी

इंडिया न्यूज के खास शो में सावन के तीसरे सोमवार के बारे में बात की गई हैं. शो में सावन के महीने मे शिवपुराण के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. सावन पर भगवान शिव को प्रसन्न करने से सभी तरह के मन चाहे फल प्राप्त होते हैं.

Advertisement
these Jai Madaan tips will help you this sawan to impress lord shiva
  • August 13, 2018 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सावन का महीना चल रहा है. सावन का महीना किसी खास काम को करने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. शिवपुराण में सावन के दौरान शिव पूजा का क्या तरीका होना चाहिए जानिए सावन में शिवपुराण के अनुसार भगवान शिव को कौन-सा फूल चढ़ाने से क्या फल मिलता है. सावन में 10 तरह के फुल के बारे में भी बताया गया है कि किस तरह के फुल से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. सावन पर भगवान शिव को प्रसन्न करने से सभी तरह के मन चाहे फल प्राप्त होते हैं.

1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है. बुजुर्गों के लिए है.
2. चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है. नई गाड़ी खरीद सकते हैं
3. अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है. आपके कई पाप क्षमा होते हैं.
4. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है.
5. ये तो हर लड़के को पंसद आएगा. बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है.
6. जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।दरिद्रता नहीं रहती.
7. कनेर के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से धन का लाभ होगा
8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है.
9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर संतान प्राप्ति का सुख मिलेगा
10. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजन में शुभ माना गया है. मनोकामना पूरी होती है.
11. दूर्वा से भगवान शिव का पूजन करने पर आयु बढ़ती है.

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे लंबी बीमारी से छुटकारा, आर्थिक तंगी भी होगी खत्म

फैमिली गुरु: सावन के तीसरे सोमवार में ये उपाय नौकरी और शादी की समस्या करेंगे दूर

फैमिली गुरु: सावन के सोमवार में राशि के अनुसार करें ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर

Tags

Advertisement