Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो कभी कम नहीं पड़ेगी आपकी सैलेरी

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो कभी कम नहीं पड़ेगी आपकी सैलेरी

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आपको किन उपायों की मदद से अपनी सैलेरी बचानी है. उन्होंने बताया कि आपको ऐसा क्या करना है कि आपकी जरूरतें भी पूरी हों और सैलेरी भी कम न पड़े.

Advertisement
jai madaan
  • June 1, 2018 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज एक बार फिर पहली तारीख आ गई हैं और आज मैं आपको फिर से जय मदाने ने कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिससे आपके घर आने वाली सैलरी बचेगी. आपके घर का बजट गड़बड़ नहीं होगा. तो जिसके घर भी सैलरी आ चुकी है या आने वाली है उन्हें क्या करना है वो जानिए-

जब आपके घर में सैलरी आए तो उसे एक खास जगह पर रख दीजिए. आप घर में सैलरी का जो भी कैश रखते हैं उसे हमेशा दक्षिण या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार के पास ही रखें ताकि उस कैश का मुंह हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही हो. क्योंकि उत्तर दिशा में भगवान कुबेर का वास है जो कि धन के देवता माने जाते हैं. इस तरह आपके घर आई सैलरी का कैश आपकी आने वाली आमदनी पर असर दिखाएगा.

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जहां भी आप सैलरी में निकालकर कैश रखने जा रहे हो उसके आसपास कोई भारी भरकम डिब्बा ना रखा हो. ऐसा होने से सैलरी जल्दी खत्म हो जाती है. अब अगर आप सैलरी के पैसे से होने वाली बचत को बढ़ाना चाहते हैं तो आप जहां भी कैश रख रहे उसके सामने एक शीशा लगवा दीजिए. ऐसा करने से जब भी आप तिजोरी का दरवाजा खोलेंगे तो उसमें रखा कैश सामने लगाए गए शीशे में भी दिखाई देगा. ऐसा करने से सैलरी का वो पैसा दोगुना होने के योग बनते हैं.

आपको एक और बात का ध्यान रखना है सैलरी आने से पहले घर से कूड़ा-कबाड़ पड़ा हो, उसे फ़ौरन हटा दें. उत्तर दिशा में बिना वजह से पड़ी चीज़ें आर्थिक तंगी लाती हैं. कभी भी उत्तर दिशा में सीढ़ियां ना बनवाएं. ये भी आपकी संपत्ति को कम करते हैं. छोटे घरों में मनी प्लांट लगाने के अलावा कोई और जरिया नहीं है. लेकिन आपके पास बड़ा घर है तो और और पेड़ पौधे लगाएं इन्हें घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही लगाएं. आपकी सैलरी कभी कम नहीं पड़ेगी.

भूलकर भी बड़े पेड़-पौधें को घर या ऑफिस की उत्तर-पूर्व दिशा में ना लगाएं. ऐसा करने से सैलरी आती जरुर है लेकिन फटाफट निकल जाती है. उसके बाहर जाने का रास्ता खुल जाता है. सैलरी बचाने के लिए आप केवल दक्षिण-पश्चिम दिशा का ही प्रयोग करें लेकिन घर की मध्य दिशा को हमेशा खाली रखें. इसके लिए सबसे पहले जांच लें कि आपके घर की सही मध्य में क्या है. पता लगाने के बाद उस चीज कोहटा दें. फिर चाहे वह कोई सजावटी सामान हो या फिर बैठने लायक सोफा, कुर्सी या कोई दूसरा फर्नीचर.

घर का मध्य हमेशा खाली रहेगा तो सैलरी खत्म नहीं होगी. यदि आप चाहते हैं कि घर में आई सैलरी घर में ही रहे तो आपको बहुत सारे काम करने होंगे. घर की खिड़कियां दरवाज़े बिल्कुल साफ रखें. इसके अलावा घर में रखी वो चीज़ें जो अब काम की नहीं हैं उन्हें बाहर निकाल दें. आपकी सैलरी बचेगी. आप बंद पड़ी चीजों को ठीक कराकर यूज करना शुरु कर दीजिए या फिर बाहर फेंक दीजिए नहीं तो आपके घर की सुख शांति भंग होगी.

घर या ऑफिस में कभी भी काले रंग का पेंट ना करवाएं. इसके अलावा मल्टीकलर रंगों से दीवारों को रंग करवाना भी अशुभ है. आपकी सैलरी नहीं बचेगी उल्टा आप पर कर्ज बढ़ जाएगा.अगर आपके घर में पश्चिम की तरफ से सीढ़ियां हैं तो उसके नीचे से आने जाने का रास्ता ना रखें. क्योंकि इन सीढ़ियों के नीचे आने पर कर्ज बढ़ता है. इसके अलावा पानी उत्तर दिशा में रखें और किचन में नीला रंग न कराएं ये सब हुआ तो सैलरी आपके हाथ से जल्दी निकलेगी.

अब रसोईघर की बात हुई है तो इस बात का ख्याल रखें कि गैस सिलिंडर और चूल्हा पूर्व में रखें लेकिन यदि इस दिशा में जगह ना बन रही हो, तो पश्चिम दिशा में छोटा सा आइना लगाएं. जिसमें गैस की इमेज दिखाई दे. ऐसा करने से सैलरी घर में बनी रहेगी क्योंकि घर में किसी चीज की कमी नहीं होगी.

ध्यान रहे जिस शीशे को लगाएं उसके फ्रेम का रंग लाल, सिन्दूरी या मैरून नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही गौर करें कि शीशा जितना हल्का या बड़े आकार का होगा उतना ही ज्यादा फायदा पहुंचाएगा. घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में टॉयलेट होने पर सैलरी बचती नहीं है. अगर आपने कर्ज ले भी लिया है तो कर्ज तो उसे हमेशा मंगलवार को चुकाएं. ऐसा करने से आपकी सैलरी बचेगी और अगली बार से कर्ज के हालात नहीं पैदा होंगे.

फैमिली गुरु: इस खास मंत्र का करेंगे जप तो खत्म होंगे पति-पत्नी के झगड़े

फैमिली गुरु: इस महाउपाय के बाद पराई औरत की ओर नहीं देंखेगे आपके पति

 

Tags

Advertisement