नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ महाउपाय बताए हैं. उन्होंने बताया कि दरिद्रता दूर भगाने के लिए आपको क्या करना चाहिए. जय मदान ने बताया कि आप शनि देव के कुप्रभाव से कैसे बच सकते हैं या फिर शनि देव को कैसे प्रसन्न करना है. उन्होंने शनि के क्रोध से बचने के उपाय बताए हैं.
पहला महाउपाय– कैसे दूर हो दरिद्रता
आगे बढ़ने से पहले आज का पहला महाउपाय जान लेते हैं. सबसे पहले सवाल- क्या आपकी दरिद्रता दूर नहीं हो रही. आज शुभ काल में देव वृक्ष पीपल की पूजा कीजिए. इससे आपके ग्रह दोष और दरिद्रता का अंत होता है. सुख समृद्धि आती है.
दूसरा महाउपाय– कैसे प्रसन्न होंगे शनिदेव
आज का दूसरा महाउपाय जानते हैं. क्या आज शनिदेव को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहते हैं. आपको आज कुत्ते को तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलानी है. कई लोग रोज कुत्ते को रोटी तो खिलाते ही हैं लेकिन तेल नहीं लगाते. अगर आप कभी कभी खासकर के शनिवार को तेल में चुपड़ी रोटी कुत्ते को खिलाएं. ऐसा माना जाता है कि कुत्ता शनिदेव का वाहन है और जो लोग कुत्ते को खाना खिलाते हैं उनसे अति प्रसन्न होते हैं.
तीसरा महाउपाय– शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा
आज का तीसरा माहउपाय जान लीजिए. क्या शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं. शनि की साढ़ेसाती और शनि दोष हो तो हर शनिवार को किसी भी पीपल के वृक्ष को दोनों हाथों से स्पर्श करें. स्पर्श करने के साथ ही पीपल की सात परिक्रमाएं करें. परिक्रमा करते समय शनिदेव का ध्यान करना चाहिए. ऊँ शंशनैश्चराय नम: का जप करें या ऊँ नम: शिवाय का जप करें.
चौथा महाउपाय– शनि देव के क्रोध से बचाव
अब चौथा महाउपाय, क्या आप शनि को क्रोधित नहीं करना चाहते हैं. ना तो नीलम पहने, ना ही लोहे का बना छल्ला पहने. इसके पहनने से शनि का कुप्रभाव और बढ़ जाता है. लेकिन आप चाहें को किसी अच्छे एस्ट्रोलॉजर की सलाह लीजिएगा. वो कुंडली देखकर आपको सही राय देंगे.
पांचवा महाउपाय– शनि के अशुभ प्रभाव से मिलेगी निजात
अब आप आज का पांचवा महाउपाय जान लीजिए. क्या शनि का अशुभ प्रभाव दूर नहीं हो रहा. अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए तिल का तेल एक कटोरी में लेकर उसमें अपना मुंह देखकर शनि मंदिर में रख आएं. जिस कटोरी में तेल हो उसे भी घर ना लाएं। कहते हैं तिल के तेल से शनि विशेष प्रसन्न रहते हैं.
फैमिली गुरु: बच्चे की बीमारी और पारिवारिक कलह से छुटकारा दिलाएंगे जय मदान के महाउपाय
फैमिली गुरु: इन दिशाओं में कभी पार्क न करें कार नहीं तो होगा नुकसान
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…