जय मदान ने आज फैमिली गुरु में ऐसे मंत्र बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने घर के क्लेश दूर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि गृह क्लेश से अक्सर गृहस्थी उजड़ जाती है ऐसे में आपको क्या करना है कि सबकुछ ठीक रहे.
नई दिल्ली. नशे की वजह से अक्सर बसी बसाई गृहस्थी उजड़ जाती है. इससे बचने की जरुरत है. इससे बचा जाना चाहिए. अब पार्टनर के साथ आपके रिलेशन खराब ना हो इसके कुछ उपाय जान लीजिए. क्लेश को दूर करने के लिए पत्नी अपने पति के तकिए के नीचे सिंदूर की पुड़िया रखे और पति- पत्नी के तकिए के नीचे कपूर रखे. सुबह उठकर उस सिंदूर को घर से बाहर फेंक आएं और कपूर को जला दें. आपके बीच झगड़े को दूर करने के लिए आप सूर्योदय से पहले स्नान कर लें, इसके बाद किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जाप करें.
ओम् नम: संभवाय च मयो भवाय च नम:, शंकराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च. लाल स्याही से पति का नाम लिखें और ‘हं हनुमंते नम:’ – का 21 बार जाप करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रखें.
न चाहते हुए भी आपसी कलह हो रहा हो तो लाल कपड़े में मसूर की दाल, रक्त चंदन और पांच छोटे नारियल ले लें और क्लेश मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें. अब इस पोटली को गंगा में विसर्जित कर दें. ऐसा 11 मंगलवार तक करने से दाम्पत्य सुख में वृद्धि होने लगती है.
गेंदे के फूल पर कुमकुम लगाकर इसे किसी मंदिर में भगवान की प्रतिमा के सामने रखने से पति-पत्नी के बीच का आपसी अनबन दूर होने लगता है. भगवती दुर्गा की प्रतिमा के सामने दीया और अगरबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित करें. अब नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा 21 दिन तक करें. घर में शांति होगी . मंत्र नोट कीजिए.
धां धीं धूं धूर्जटे! पत्नी वां वीं वूं वाग्धीश्वरि.
क्रां क्रीं क्रूं कालिका देवि! शांत शीं शूं शुभं कुरू.
फैमिली गुरु: इस तरह करेंगे मेहमानों का खातिर तो घर में आएंगी लक्ष्मी
फैमिली गुरु: श्रीकृष्ण से जुड़े महाउपाय लाएंगे व्यापार में बरकत