नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके घर में सुख संपत्ति आएगी. साथ ही उन्होंने शादी से जुड़े उपाय भी बताए हैं. जय मदान ने बढ़ चुके कर्ज को उतारने की जानकारी भी दी.
पहला महाउपाय- कैसे मिले सुख और संपत्ति
अभी बचे हुए साल को सौभाग्यशाली बनाने की बात हो ही रही है तो आपको पांचों उपाय भी उसी से जुड़े हुए होंगे. आज गुरुवार है. तो महाउपाय भी इसी के होंगे. तो क्या सुख और संपत्ति चाहते हैं. । ॐ बृं बृहस्पतये नम:।। इस मंत्र का जितना हो सके इस साल जाप करें. इससे गुरु ग्रह आपको सारा साल शुभ फल देगा. अभी गुरु की बहुत सी जानकारी उपाय और मंत्र आगे बताउंगी. ये तो शुरुआत भर है.
दूसरा महाउपाय- समय पर बनेंगे शादी के योग
गुरुवार का दूसरा महाउपाय जानिए. क्या आपकी शादी नहीं हो रही? गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठें। स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं. इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ भी करें।अगर आपकी कुंडली में गुरु का दोष हो तो हर गुरुवार को शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.
तीसरा महाउपाय- खूबसूरत होगा बचा हुआ साल
अब आप आज का तीसरा महाउपाय जान लीजिए जो आपके बचे हुए साल में अच्छी खबर लाएगा. क्या इस साल प्रमोशन पाना चाहते हैं और प्रमोशन अटका हुआ है. आप वीरवार का व्रत रखें और इस दिन केले के वृक्ष की पूजा करके सत्यनारायण की कथा सुनें. मैंने आपको शो पर भी बहुत कुछ बताया है उसी से करना होगा. गुरु से जुडी पीली वस्तुओं का दान करें जैसे कि चने की दाल, सोना, हल्दी, आम आदि. प्रमोशन मिल जाएगा.
चौथा महाउपाय- इस तरह उतरेगा सारा कर्ज
अगर आपका कर्जा नहीं उतर रहा तो साल 2017 में आप अपना सारा कर्जा उतार सकते हैं बस एक बात का जरुर ध्यान रखें कि गुरुवार को कभी किसी को दान ना दें. या कोई भी पैसे मांगने आए उसे मना कर दें अगर आपने ऐसा नहीं किया तो इससे आपका गुरु ग्रह कमजोर होता है. इसलिए भूलकर भी किसी को वीरवार को पैसे ना दें नहीं तो कर्जा उतरने की जगह चढ़ने लगेगा
पांचवा महाउपाय- पूरी होगी मनचाही इच्छा
शो में अब आपको आज का आखिरी पांचवा महाउपाय जानना बाकी है. क्या इस साल कोई ना कोई इच्छा पूरी करना चाहते हैं. साल के बचे हुए महीनों में साल 2017 में मनचाही इच्छा पूरी करने के लिए हल्दी की 7 साबुत गाठें 7 गुड़ की डलियाँ, एक रूपये का सिक्का किसी पीले कपड़े में वीरवार को बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक दें, फेंकते समय अपनी कामना बोलें, आपकी मनचाही इच्छा जरुर पूरी होगी.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो दूर होगी घर परिवार की चिंता
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो नाकाम होंगी दुश्मन की साजिशें
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…