फैमिली गुरु: राशि के अनुसार करेंगे ये उपाय तो हो जाएगी हर परेशानी दूर

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज जय मदान बताएंगी राशि के अनुसार किए जाने वाले उन सभी उपायों का बारे में जो आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देंगे. शुक्रवार को इन उपायों को करने का फल आपको जरूर मिलेगा.

Advertisement
फैमिली गुरु: राशि के अनुसार करेंगे ये उपाय तो हो जाएगी हर परेशानी दूर

Aanchal Pandey

  • September 7, 2018 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज जय मदान बताएंगी राशि के अनुसार किए जाने वाले उपायों के बारे में. दरअसल शुक्रवार के दिन आप अपनी राशि के हिसाब से भी उपाय कर सकते हैं. इसका फल आपको शुक्रवार के दिन जरुर मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं अपनी राशि के मुताबिक शुक्रवार के दिन आपको क्या करना है.

मेष राशि– जरुरतमंदों को निराश न लौटने दें, तीर्थयात्रा करें. तीर्थयात्रा के लिए दूसरों की मदद करें. काम शुरू करने से पहले नाक साफ करें. गुरु, साधु और पीपल की पूजा करें. पीले फूल वाले पौधे लगाएं.

वृषभ राशि– 48 वर्ष से पहले अपना मकान न बनवाएं और दक्षिण दिशा वाले मकान में रहने से बचना है. चांदी का टुकड़ा अपने पास रखें. शनिवार का व्रत रखें.

मिथुन राशि– तंदूर की मीठी रोटी बनाकर गरीबों को खिलाएं. किसी से मुफ्त का माल न लें. बड़े भाई की बात सुने और माने. सुबह शहद का सेवन कर हनुमान जी को सिंदूर और चोला चढ़ाएं. बड़ों की सेवा करें.

कर्क राशि- माता से चांदी, चावल लेकर अपने पास रखें और दुर्गा पाठ करें. कन्या दान में सामान दें. धार्मिक काम को हमेशा काम करने दें. तीर्थस्थान की यात्रा करने से किसी को न रोकें. यदि आप डॉक्टर हैं तो रोगियों को मुफ्त में दवा दें. धर्म स्थान में नंगे पैर जाएं. सार्वजनिक तौर से पानी पिलाएं. माता की सलाह का पालन करें.

सिंह राशि– अखरोट और नारियल धर्म स्थान में दें. दिव्यांग की मदद करें. हमेशा सच बोले, किसी का आहत न करें. साले, दामाद और भानजे की सेवा करें. मीठा खाकर ही कोई शुभ काम शुरू करें.

कन्या राशि– अपशब्द न बोलें और न ही क्रोध करें. दुर्गा सप्तशती का पाठ कर छोटी कन्याओं से आशीर्वाद लें. काली नेकर पहने. चांदी का छल्ला धारण करें. भूरे रंग का कुत्ता न पालें.

तुला राशि- पत्नी हमेशा टीका लगाए रखें और परम पिता पर आस्था रखें. माता-पिता की आज्ञा से शादी करें. परिवार की कोई भी स्त्री नंगे पैर न चले. तवा, चिमटा, चकला और बेलन धर्म स्थान में दें.

वृश्चिक राशि– तामसिक भोजन छोड़ दें और मछलियों को कैद से मुक्ति करें अगर आपके घर में हो तो. माता का पूजन करें और 12 वर्ष से छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें. बेल्ट का प्रयोग न करें.

धनु राशि– किसी से कोई चीज मुफ्त में न लें. लाल रंग का रूमाल हमेशा प्रयोग करें. साधु-संतों, मां व गुरु की सेवा करें. सदाचार का सदा पालन करें. वैदिक नियमों का पालन करें. मीठी रोटी गाय को खिलाएं.

मकर राशि– असत्य ना बोल. घर के किसी हिस्से में अधेरा न रखें. पूर्व दिशा वाले मकान में रहा करें. अखरोट धर्म स्थान में चढ़ाएं और थोड़ा बहुत घर में लाकर रखें. पराई स्त्री पर नजर न डालें. भैंस, कौओं और मजदूरों को भोजन कराएं.

कुंभ राशि– घी का चिराग रोज जलाएं. शुक्रवार उपवास रखें. वस्त्रों में इस्त्र का प्रयोग करें. साफ कपड़े पहनें. नया जूता-चप्पल जनवरी महीने में ना खरीदें. झूठी गवाही ना दें और धोखाधड़ी ना करें. घर में मनी प्लांट लगाएं.

मीन राशि– किसी से मदद स्वीकार ना करें, अपने भाग्य पर विश्वास करें. किसी के सामने स्नान न करें. धर्म स्थान में जाकर पूजन करें. संतों की सेवा के साथ धर्म स्थान की सफाई करें, स्त्री की सलाह जरुर लेते रहे.

फैमिली गुरु: शुक्रवार को इन उपायों से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, संकट होंगे दूर

फैमिली गुरु: शादी, कारोबार और नौकरी में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये 5 महाउपाय

 

Tags

Advertisement