Advertisement

फैमिली गुरु: घर में पैसों की किल्लत को दूर करेगा ये महाउपाय

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज 5 महाउपाय बताए गए हैं. इन महाउपाय से घर में चल रही पैसे की किल्लत दूर हो जाएगी. साथ ही नौकरी में रुकी हुई प्रमोशन भी हो जाएगी. शो में बिजनेस के फायदे के बारे में भी बताया गया है. पीतल के लोटे पर जल और गाय का दूध मिलाकर शुक्ल पक्ष में सिरहाने रखकर सोने से बिजनेस काफी फायदा होता है.

Advertisement
these jai madaam vastu tips get rid of your financial problems
  • July 25, 2018 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में बिजनेस में फायदे के बारे में बताया जाएगा. पीतल के लोटे पर जल और गाय का दूध मिलाकर शुक्ल पक्ष में सिरहाने रखकर सोने से बिजनेस काफी फायदा होता है. घर में पैसे की किल्लत को दूर के लिए शनिवार की शाम दायें हाथ में एक साबुत सुपारी और तांबे का सिक्का पीपल के पेड़ के नीचे रखें

पहला महाउपाय
क्या आपके बिजनेस में मुनाफा नहीं हो रहा ? पीतल के लोटे में जल और गाय का दूध मिलाकर शुक्ल पक्ष में सिरहाने रखकर सो जायें. सुबह ये दूध पीपल के पेड़ पर श्रद्धापूर्वक चढ़ा दें. यह उपाय 11 दिन तक लगातार करें.

दूसरा महाउपाय
दूसरे महाउपाय वजन कम करने के लिए हैं अगर आपका वजन नहीं घट रहा है तो डॉक्टर से सलाह लेने और कसरत के साथ-साथ आप ये उपाय भी कर सकते हैं. रांगा धातु की अंगूठी दाहिने हाथ की बड़ी अंगुली में पहनने फायदा होगा.

तीसरा महाउपाय
तीसरा महाउपाय में साजिश के बारे में बताय गया है कि तरह से साजिश से बचा ज सकता है. क्या आपको किसी साजिश डर है ? काले घोड़े की नाल या अंगूठी कृत्तिका नक्षत्र वाले दिन घर के गेट या अगुंली में धारण करने से मुक्ति मिलेगी.

चौथा महाउपाय
चौथा महाउपाय पैसो की किल्लत को दूर करेगी, क्या घर में पैसों की किल्लत हो रही है ? शनिवार की शाम दायें हाथ में एक साबुत सुपारी और तांबे का सिक्का पीपल के पेड़ के नीचे रखें.

पांचवां महाउपाय
क्या नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा ? माता-पिता को पार्वती और शिव जानकर उन्हें बैठायें, हाथ में पुष्प लेकर माता-पिता के तीन चक्कर लगाएं.

फैमिली गुरू: सावन से पहले शिव परिवार को प्रसन्न कर चाहते है मुंह मांगा वरदान तो करें ये उपाय

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो छूटेगी शराब की लत

फैमिली गुरु: परिवार के रिश्तों में मिठास लाएंगे चीनी से जुड़े से उपाय

Tags

Advertisement